बड़ी ख़बर

ध्यान देवें : कुकर में ऐसे पकायें दाल जिससे यूरिक एसिड ना बढ़ पाए

स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड के स्तर (Uric Acid Level) को खानपान सबसे अधिक प्रभावित करता है।

यूरिक एसिड हमारे शरीर में पाया जाने वाला एक वेस्ट मैटेरियल है जो पेशाब के साथ-साथ शरीर से बाहर हो जाता है। यूं तो अधिकतर यूरिक एसिड किडनी द्वारा फिल्टर होने के बाद शरीर से बाहर निकल जाता है लेकिन जब शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने लगती है तो यह क्रिस्टल्स के रूप में टूटकर हड्डियों के बीच इक्ट्ठा होने लगता है।

cg

यूरिक एसिड, एक तरह का केमिकल है, जो बॉडी में प्यूरीन के टूटने से बनता है। वैसे तो हमारे शरीर में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं। लेकिन जब इनकी मात्रा ज्यादा हो जाए तो ये हमारे लिए काफी नुकसानदायक बन जाते हैं। प्यूरीन एक तरह का प्रोटीन है, जो बॉडी में कुछ खाद्य पदार्थों और सेल्स से बनता है।

हाई यूरिक एसिड को मेडिकल टर्म में हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) कहा जाता है। हमारे शरीर में सामान्यतः 3.5 मिग्रा से 7.2 मिग्रा प्रति डेसीलीटर यूरिक एसिड होता है। मानव शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण होते हैं। एसिड का स्तर बढ़ने से जोड़ों में दर्द, लालिमा, हाथ टेढ़े हो जाना और कई गंभीर मामलों में तो हार्ट अटैक, किडनी फेलियर और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर जैसी जानलेवा स्थितियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

दाल कैसे बनायें: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार दाल से शरीर में यूरिक एसिड नहीं बढ़ता बल्कि उसके बनाने के तरीके होता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दाल यदि ठीक प्रकार से बनाई बनाई जाये तो उसका फायदा मिल सकता है। दाल बनाने से पहले करीब घण्टे भर जरूर भिगोना चाहिए। दाल, पानी, हल्दी और नमक को कुकर में डाल कर सीधे बंद कर नहीं पकाना चाहिए। यही वह गलती है जो यूरिक एसिड को बढ़ाती है।

ऐसे पकाएं दाल: पहले के समय लोगों के घरों में गैस- चूल्हा और कुकर नहीं होता था। ऐसे में मिट्टी के चूल्हे पर सगली (गोल आकार का बर्तन ) में दाल पकाई जाती थी, जिससे दाल पकते समय तब झाग निकाल दी जाती थी, जिसके कारण शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की प्रवृति कम होती थी और लोग बूढ़े होने पर भी इस समस्या का शिकार नहीं होते थे। इसलिए कुकर में दाल बनाते समय पहले दाल, पानी, हल्दी, लहसुन, अदरक और नमक को कुकर में डाल कर बिना ढक्कन के उबाल आने दें। झाग आते ही उसे किसी बड़े चम्मच से निकल लें। इसके बाद ही ढक्कन लगाकर दाल पकानी चाहिए। यही झाग ही यूरिक एसिड को बढ़ाती है।