ग्वालियर। देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा मंगलवार को 134 करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं 14 दिसंबर को देशभर शाम 7 बजे तक 62 लाख से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। इसके अलावा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए देशभर में अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को टारगेट भी दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टारगेट पूरा न होने पर जिलाधिकारी की नाराजगी सामने आई है।

दरअसल कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सख्त है। बता दें कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को डबरा तहसील के भितरवार में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्हें पता चला कि 18 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। इससे जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह नाराज हो गए।
जिलाधिकारी हुए आग बबूला: बैठक में ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाला। फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में 1 दिन की भी देरी हुई तो आप लोगों को फांसी पर टांग दूंगा।

‘हाथ जोड़ो, घर-घर जाओ’: उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप कुछ भी करो। खेत में जाकर लगाओ, घर-घर जाओ, कोई टीका नहीं लगवा रहा तो घर पर बैठे रहो, हाथ जोड़कर प्रार्थना करो, पैरों में गिर जाओ लेकिन एक भी टीका छूटना नहीं चाहिए। गौरतलब है कि इसका विडिओ भी शोशल मिडिया पर पर वायरल हो रहा है।
वहीं ग्वालियर के CMO डॉ. मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि “हम हर वार्ड में इसी तरह के क्लीनिक खोलना चाहते हैं। ऐसे क्लीनिकों में डॉक्टर, नर्स सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं।”
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में 55.52 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं 87 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
देश में ओमिक्रॉन के मामले: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मंगलवार तक 45 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में 9, कर्नाटक से 3, गुजरात में 4, केरल से 1, आंध्र प्रदेश से 1, दिल्ली में 6, चंडीगढ़ से 1 मामले सामने आये हैं।