दुर्ग। पदमनाभपुर क्षेत्र के आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने आम जनता के बीच सरेआम घुमाया ताकि आरोपियों में पुलिस के प्रति डर पैदा हो ।


पदमनाभपुर क्षेत्र में होने वाली लगातार चोरी लूट मेक बजनी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग कोतवाली के प्रभारी के निर्देशन में पदमनाभपुर चौकी के प्रभारी विशेष जांच और छापामारी जिसमें मोहल्ले में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच कर आरोपियों की पहचान की। इसमें 12 दिसंबर को बोरसी भट्टा क्षेत्र में हुए लड़ाई झगड़ा लूट हाफ मर्डर केस के आरोपियों मुकेश चौहान उर्फ किडनी उर्फ सीधा ,दिलेश्वर यादव उर्फ बिल्ला रामदेव उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और लूट के मालवा घटना में उपयोग किए गए हथियार की ऑल रुपए पैसा की जब्ती बनाई इस दौरान मोहल्ले वालों काफी मात्रा में एकत्रित हो गए थे जिसे देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर इन आरोपियों को सरेआम पैदल मार्च करवाया पार्टी भविष्य में अपराधियों को जन्म देने वाले आरोपी सचेत होकर इन कार्यों को करने से बाजआये।