पटना। राजधानी पटना में कूड़े के ढेर से कोतवाली थाने की पुलिस ने 127 खोखे बरामद किये हैं। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएनटी कॉलोनी में चरे के ढेर पर गोलियां फेंकी हुई हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली थानेदार सुनील सिंह ने गोलियों को जब्त कर लिया। .22 और 8 एमएम के गोलियों के खोखे को पुलिस ने बरामद किया है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि किसी ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करने के बाद गोलियों के खोखे को यहां फेंक दिया है। आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है जिससे यह पता चल सके कि किसने गोलियों के खोखे को यहां फेंका है। पुलिस आसपास लगे दूसरे कैमरों की पड़ताल कर रही है। इस बाबत किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।


बता दें कि भागलपुर पिछले पांच दिनों अंदर हुए तीनों बम विस्फोट की घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन बच्चे घायल हो चुके हैं। सोमवार की घटना में बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है।