बड़ी ख़बर

21 हजार करोड़ की हेरोइन तस्करी मामले में NIA ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 21 हजार करोड़ की हेरोइन तस्करी से जुड़े मसले पर कार्रवाई करते हुए सोभन आर्यनफार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी मूल रूप से अफगानिस्तान  मूल का रहने वाला है। इस मामले में एनआईए की टीम अबतक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें चार आरोपी अफगानिस्तान मूल के हैं। इस मामले में एनआईए की टीम मचवराम सुधाकरन , दुर्गा पीवी गोविंद राजू और राजकुमार पी सहित अन्य गिरफ्तार अफगानिस्तान मूल के आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। इस नारकोटिक्स मामले में आरोपियों का कनेक्शन दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, चेन्नई और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से फिलहाल जुड़ा है।लेकिन अब इस जांच में विदेशी कनेक्शन को खंगालने में जांच एजेंसी जुटी हुई है।

cg

एनआईए की टीम इस मामले में ही विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत जल्द ही यूएस, अफगानिस्तान और ईरान की जांच एजेंसी और वहां की संबंधित ऑथोरिटी को एक खत लिखने वाली है और गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त करीब तीन हजार किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधीत मसले से जानकारी मांगने वाली है। पिछले कुछ दिनों पहले जिस तरह से भारतीय जांच एजेंसी डीआरआई (DRI ) द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 21 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित बाजार मुल्य के करीब तीन हजार किलोग्राम मादक पदार्थ (Drugs) को जब्त किया गया था, जिसका कनेक्शन अफगानिस्तान से होते हुए ईरान तक सामने आया था।

विदेश मंत्रालय को भी सूचित किया जाएगा
लिहाजा इसी बात की गंभीरता को देखते हुए ईरान की जांच एजेंसी से भारतीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम तमाम जानकारियों और सबूतों की मांग कर सकती है। इसके साथ ही इस मसले पर भारतीय जांच एजेंसी एनआईए को उसकी तफ्तीश मामले में मदद करने की अपील भी कर सकती है।क्योंकि इस मादक पदार्थ की तस्करी का कनेक्शन ईरान और अफगानिस्तान से सीधे तौर पर जुडता हुआ प्रतीत हो रहा है. लिहाजा भारतीय विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस अपील को ईरान की संबंधीत जांच एजेंसी और वहां की विदेश मंत्रालय को भी सूचित किया जाएगा।
क्या है DRI की तफ़्तीश
DRI के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, सितबंर में यह मादक पदार्थ को शीप में कंधार से हसन हुसैन लिमिटेड नाम की कंपनी से आयात किया गया था। आयात  करने के वक्त में यह बताया गया था कि इस कंसाइनमेंट में टेलकम पाउडर  है इस कंसाइनमेंट को अफगानिस्तान से टैल्क पत्थरों के नाम पर आयात करने का दावा किया गया था, जिसे ईरान की बंदर अब्बास पोर्ट से गुजरात की मुंद्रा पोर्ट के लिए भेजा गया था।

आगे की तफ़्तीश की जा रही है
डीआरआई के अधिकारी के मुताबिक,  नशे की यह खेप हैदराबाद के विजयवाड़ा में स्थित आशी ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा आयात किए गए समान के अंदर छुपाकर लाया गया था।लेकिन DRI की विशेष खुफिया विंग को इस मसले की जानकारी हुई. जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। डीआरआई के अधिकारियों ने शुरुवाती तफ़्तीश के दौरान 2,988 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया और उसी दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जो एक कपल हैं। और वो दोनों चेन्नई मूल के रहने वाले हैं. इस कपल के पास ही आयत -निर्यात का लाइसेंस था। जिसका प्रयोग हेरोइन की अवैध तस्करी के लिए किए जाने का आरोप है. लिहाजा इस मामले की भी आगे की तफ़्तीश की जा रही है।

NIA को इस मामले की तफ्तीश का जिम्मा सौंपा गया है
केंद्रीय खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई  द्वारा की गई कार्रवाई और तफ़्तीश के बाद जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियों वाली कई महत्वपूर्ण फाइल समेत गिरफ्तार आरोपियों का बयान सहित अन्य सबूत जांच एजेंसी एनआईए के साथ साझा किया जा चुका है। अब तक हुई डीआरआई की तफ्तीश में जिस तरह से कई विदेशी आतंकियों, विदेशी ड्रग्स तस्करों और संगठनों की भूमिका इस मामले में देखने को मिली है और उससे जुड़े इनपुट्स मिले हैं, उसकी गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ( NIA ) को इस मामले की तफ्तीश का जिम्मा सौंपा गया है।

अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है
DRI द्वारा इस मामले में अबतक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। डीआरआई के मुताबिक, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार आरोपियों में चार आरोपी अफगानिस्तान  मूल के हैं। उसके बाद जब उन लोगों का बयान दर्ज किया गया तब कई महत्वपूर्ण इनपुट्स जांच एजेंसी को मिले. इसी के आधार पर एनआईए की टीम आगे की तफ्तीश कर रही है।