बड़ी ख़बर

आतंक से छलनी श्रीनगर :कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला

श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम आतंकवादियों ने पुलिस बस पर हमला कर दिया। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 घायल हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

हमला जेवन इलाके के खोनमोह रोड के पंथा चौक में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले में घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है।

पुलिसकर्मी के पास नहीं थे हथियार, बस भी बुलेटप्रूफ नहीं थी
पुलिसकर्मियों की जिस बस पर हमला हुआ है, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। ज्यादातर पुलिस कर्मियों के पास शील्ड और लाठियां थी। बहुत कम पुलिसवालों के पास ही हथियार थे। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

J&K के DGP बोले- 2 आतंकी शामिल हो सकते हैं
श्रीनगर और आसपास के इलाकों में आतंकियों की हलचल बढ़ी है। इसके बाद हमने शहर में 3-4 कामयाब ऑपरेशन चलाए हैं। आज भी हमने दो आतंकियों को मार गिराया है। जो बस जा रही थी, उसमें जवान सिटी से लौट रहे थे, इसमें 14 लोग जख्मी हो गए हैं, 2 लोग शहीद हो गए। 12 लोगों की स्थिति ठीक है। बस पर दो तरफ से फायरिंग हुई, इससे पता चलता है कि कम से कम 2 आतंकी इसमें शामिल रहे होंगे। इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में 3 पुलिसकर्मियों के शहीद होने का दावा किया गया है।

पूर्व DGP ने हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया
जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व DGP एसपी वेद ने  एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कश्मीर में जब भी कोई पुलिस टुकड़ी की मूवमेंट होती है तो एरिया डॉमिनेशन कर सुरक्षा की जाती है। जहां हमला हुआ है, वहां CRPF, BSF, ITBP और JKP के कैंप हैं। आमतौर पर वहां भारी पुलिस बल तैनात रहता है, लेकिन आज की घटना समझ से परे है। ये सुरक्षा में बड़ी चूक लग रही है। पुलिस पार्टी मूवमेंट में हथियार होने चाहिए, लेकिन खबरें हैं कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पास हथियार नहीं थे। मूवमेंट के वक्त प्रोटेक्शन पार्टी भी होनी चाहिए। यह इलाका रिहायशी है। इसमें सुरक्षाबलों का मूवमेंट होता रहता है। हो सकता है कि आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया हो।

श्रीनगर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के बाद बस में हर तरफ खून के छींटे बिखर गए।
                   श्रीनगर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के बाद बस में हर तरफ खून के छींटे बिखर गए।

इन पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना

1. एएसआई गुलाम हसन
2. कॉन्स्टेबल सज्जाद अहमद
3. कॉन्स्टेबल रमीज अहमद
4. कॉन्स्टेबल बिशम्भर दास
5. सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार
6. सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल विकास शर्मा
7. कॉन्स्टेबल अब्दुल मजीद
8. कॉन्स्टेबल मुदस्सिर अहमद
9. कॉन्स्टेबल रविकांत
10. कॉन्स्टेबल शौकत अली
11. कॉन्स्टेबल अरशीद मोहम्मद
12. कॉन्स्टेबल शफीक अली
13. कॉन्स्टेबल सतवीर शर्मा
14. कॉन्स्टेबल आदिल अली

आतंकियों ने सबसे पहले बस के टायरों पर गोली मारकर उसे पंचर किया।
cg
आतंकियों ने सबसे पहले बस के टायरों पर गोली मारकर उसे पंचर किया।
आतंकियों ने बस के रुकते ही दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
आतंकियों ने बस के रुकते ही दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने के बाद खिड़की के पास बैठे पुलिसकर्मी का खून बाहर की तरफ टपकने लगा।
गोली लगने के बाद खिड़की के पास बैठे पुलिसकर्मी का खून बाहर की तरफ टपकने लगा।
आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स के जवान। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स के जवान। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।
हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।
आतंकियों ने पुलिस बस पर घात लगाकर हमला किया, जिससे उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।
आतंकियों ने पुलिस बस पर घात लगाकर हमला किया, जिससे उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।