* महिलाओं एवं बच्चों ने वेस्ट तो बेस्ट अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोग करके खूबसूरत सजावटी समान बनाया

* महिलाओं और स्कूली बच्चो ने भरे स्वच्छ्ता के रंग के साथ अलग अलग विषय पर पर पेंटिंग किया गया

दुर्ग।नगर पालिक निगम की एनयूएलएम टीम द्वारा आज शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशा के अनुरूप और आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर चंद्रशेखर स्कूल वार्ड क्रमांक 01 में स्वच्छ्ता को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई और सभी को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई गई।समूहों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने दीवार लेखन किया गया। समूह की महिलाओं तथा बच्चों द्वारा वेस्ट तो बेस्ट अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोग करके सजावटी समान बनाया गया इसके अतिरिक्त समूह की महिलाओं द्वारा ड्रॉइंग प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया।जिसमे महिलाओं ने भरे स्वच्छ्ता के रंग के साथ अलग अलग विषय पर पर पेंटिंग किया गया।स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर ने स्वच्छ्ता के प्रति लोगो जागरूक कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम के अवसर पर स्वच्छ्ता कार्यक्रम में मिशन प्रबंधक मुक्तेश कान्हे, मनीष त्रिपाठी तथा सभी सामुदायिक संगठक ने आयोजन किया वार्ड क्रमांक 1 सामुदायिक संगठक संतोष कसार द्वारा कार्य किया गया, चंद्रशेखर स्कूल के 53 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया, कार्यक्रम में गीता सोनी, टुवेन्द्री, लक्ष्मी गंगे समेत अन्य मौजूद थे।