राज्य शासन ने जारी किया इसे लेकर नया आदेश:नर्सिंग की नई वरीयता सूची होगी जारी, वॉरियर्स को मिलेंगे 10 अंक
रायपुर । कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान 6 माह तक ड्यूटी करने वाले हेल्थ वर्करों को किसी भी भर्ती में बोनस के तौर 10 नंबर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग में होने वाली तृतीय और चतुर्थ वर्ग की हर भर्ती में 6 माह तक कोरोना ड्यूटी करने वाले हेल्थ वर्करों को 10 बोनस अंकों को लाभ दिया जाएगा। नर्सिंग अफसर की भर्ती में काफी बदलाव होगा। भर्ती में वॉरियर्स को बोनस के 10 अंक देकर वरियता सूची तैयार होगी।


नर्सिंग अफसर की भर्ती अटकी, अब होगी प्रक्रिया
जिले में जारी नर्सिंग अफसर भर्ती में कोरोना वॉरियर्स को 10 नंबर नहीं दिए जाने के मामला पिछले दिनों सामने आया था। 21 नवंबर को रायपुर में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला की मौजूदगी में कोरोना वॉरियर्स को 10 नंबर देने के पारित प्रस्ताव पर अमल में नहीं लाया गया। आपत्ति के बाद वरीयता सूची निरस्त कर दी गई। अब पुन: प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आयोजित होने वाली कौशल परीक्षा से पहले वरीयता सूची तैयार कर इसे जारी किया जाएगा।