बड़ी ख़बर

सिरफिरे भाई ने झूठी शान में गर्भवती बहन का सिर काटा

आरोपी पीड़िता का कटा सिर लेकर घर से बाहर आ गया। इस दौरान उसने सिर के साथ सेल्फी भी ली और मोटरसाइकिल से थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दिल को झकझोर करने वाली एक वारदात सामने आई है जहां एक सिरफिरे भाई ने झूठी शान के चलते अपनी गर्भवती बहन का सिर काट दिया और थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। सिरफिरा भाई अपनी बड़ी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़के की मां को भी गिरफ्तार किया है।

cg

दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के वैजापुर तहसील का है। जहां की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती कीर्ति ने अपने प्रेमी अविनाश के साथ घर से भागकर पुणे जाकर शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद तक दोनों पति पत्नी पुणे में ही रहे लेकिन बाद में वे अपने गांव चले आए। कीर्ति के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। उसके परिजनों को जैसे यह पता लगा कि उनकी लड़की शादी के बाद अपने पति के साथ गांव लौटी है तो वे भी उससे मिलने पहुंच गए।

हत्या से आठ दिन पहले कीर्ति की मां शोभा अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल आई थी। उसकी मां ने उसे झूठा भरोसा दिलाया कि कोई उससे नाराज नहीं है और उसके पिता को भी वह समझा देगी। रविवार को कीर्ति की मां शोभा और उसका भाई संकेत दोबारा उससे मिलने पहुंचे। इस दौरान कीर्ति अपने सास ससुर के साथ खेत में काम कर रही थी और उसका पति अविनाश बीमार होने की वजह से घर में ही था।

अपने मां और भाई को देखकर कीर्ति खेत का काम छोड़ कर घर आ गई। पहले तो दोनों ने उसके साथ अच्छे ढंग से बात की। इसके बाद कीर्ति चाय बनाने के लिए रसोई में चली गई। तभी अचानक से उसकी मां और उसका भाई दोनों रसोई में आ गए। भाई ने उसको पीछे से पकड़ कर धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर दिया। इस दौरान कीर्ति की मां उसका पैर पकड़ कर रखे हुई थी। तभी रसोई से बर्तन गिरने की आवाज आई। जिसके बाद उसका पति रसोई की तरफ दौड़ा भागा। उसके पति अविनाश ने दोनों को उसकी पत्नी का क़त्ल करते हुए देखा।

अविनाश ने कीर्ति को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन उसके भाई संकेत ने धारदार हथियार दिखाकर उसको पीछे हटने के लिए कहा। जिसके बाद वह वहां से भाग गया और चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही पड़ोसी वहां जुटने लगे। तभी अंदर से आरोपी संकेत मोटे पीड़िता का सिर लेकर बाहर आ गया। इस दौरान उसने सिर के साथ सेल्फी भी ली और मोटरसाइकिल से थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बाद में आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।