आरोपी पीड़िता का कटा सिर लेकर घर से बाहर आ गया। इस दौरान उसने सिर के साथ सेल्फी भी ली और मोटरसाइकिल से थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दिल को झकझोर करने वाली एक वारदात सामने आई है जहां एक सिरफिरे भाई ने झूठी शान के चलते अपनी गर्भवती बहन का सिर काट दिया और थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। सिरफिरा भाई अपनी बड़ी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़के की मां को भी गिरफ्तार किया है।


दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के वैजापुर तहसील का है। जहां की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती कीर्ति ने अपने प्रेमी अविनाश के साथ घर से भागकर पुणे जाकर शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद तक दोनों पति पत्नी पुणे में ही रहे लेकिन बाद में वे अपने गांव चले आए। कीर्ति के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। उसके परिजनों को जैसे यह पता लगा कि उनकी लड़की शादी के बाद अपने पति के साथ गांव लौटी है तो वे भी उससे मिलने पहुंच गए।