फ़िशर नामक बीमारी का ऑपरेशन करने के लिए मांगी थी 5 हजार की रिश्वत,मरीज़ की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना में की कार्रवाई
पन्ना :मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में प्रकाश में आया हैजिसमें एनल फिशर नामक अत्याधिक पीड़ा देने वाली बीमारी से पीड़ित एक प्रौढ़ व्यक्ति से ऑपरेशन के नाम पर चार हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस संगठन सागर की टीम ने पन्ना जिला चिकित्सालय के शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुलाब तिवारी को गिरफ्तार किया है।
पन्ना जिले में प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी के खिलाफ वर्ष 2021 में पखवाड़े भर के अंतराल लोकायुक्त पुलिस सागर की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
लोकायुक्त पुलिस के द्वारा ट्रैप कार्रवाई को चिकित्सक के सरकारी आवास में अंजाम दिया गया। जहाँ से महज 50 से 100 फिट की दूरी पर पन्ना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का शासकीय आवास एवं कार्यालय, सिविल सर्जन का आवास तथा जिला चिकित्सालय स्थित है।
