बड़ी ख़बर

आकाश साहू के सनसनीखेज जघन्य हत्याकांड का हुआ खुलाशा

▪️ 22 दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग में मिली थी युवक की लाश।

▪️ 45 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

▪️ सुनियोजित तरीके से जघन्य हत्याकांड की घटना को दिया गया अंजाम।

▪️ मास्टरमाइंड सुजीत मौर्या सहित कुल पांच आरोपी गिरफ्तार ।

▪️ पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की धमकी के कारण रची गयी हत्याकांड की साजिश।

cg

▪️ शराब पिलाने के बहाने अपने साथ गाड़ी में बैठाकर लेकर गये थे उरला शराब भट्टी।

▪️ शराब पिलाकर धोखे से किया गया पहला वार नीचे गिरने के बाद आरोपीगण लगातार करते रहे पैर से वार।

▪️ घटना में प्रयुक्त एक धारदार लोहे का चाकू एवं 02 नग मोटर सायकल आरोपियों से जप्त।

दुर्ग ।दिनांक 08.11.2021 को सूचनाकर्ता के आनंद पिता के अप्पा राव उम्र 27 वर्ष सा बाफना टोल प्लाजा दुर्ग थाना मोहन नगर को सूचना दिया कि देशी शराब भट्टी ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसे जानवर नोच रहे है बताये सूचना पर थाने से तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया गया । मौके पर एफएसएल फोटोग्राफर डॉग स्कॉट की टीम बुलाई गई । मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर जिला अस्पताल दुर्ग से पीएम कराया गया मर्ग सदर कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया । श्री बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग , श्री संजय ध्रुव ( रापुसे ) अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) के मार्गदर्शन में सुक्ष्मता से जांच पर पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या होने के प्रमाण पर मर्ग जांच पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 452/2021 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । श्री जितेन्द्र कुमार यादव ( भा.पु.से. ) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , श्री नसर सिद्दकी डीएसपी क्राईम , श्री भूषण एक्का थाना प्रभारी सिटी कोतवाली , श्री जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी मोहन नगर श्री गौरव तिवारी प्रभारी सायबर सेल जिला दुर्ग , के नेतृत्व में शुरुवाती दौर पर घटना सुनसान स्थल में होने से तथा आस पास सीसीटीवी न होने से कोई चश्मदीद गवाह न होने एवं शव पूरी तरह से छत विछत हो जाने से पुलिस जांच में दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग – अलग 06 टीमें गठित कर टीम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी संकलन कर घटना स्थल के आस पास आवागमन के संभावित सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी को चिन्हित कर फुटेज खंगाला गया सायबर एनालिसिस किया गया । विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक के शरीर में बने टैटू एवं शरीर में पहने हुये कपड़ो से अज्ञात मृतक की पहचान आकाश साहू के रूप में हुई मृतक के परिजनों एवं संबंधितों , मृतक के दोस्तो एवं लडाई झगड़ा करने वालों के बारे में सभी पहलूओं की बारिकी से जांच कर पूछताछ किया गया । सीन रिक्रियेट कर पूछताछ पर मिले संदेही 1. सुजित मौर्या पिता रामजितन मौर्या उम्र 23 वर्ष आवास उरला 2. सुधीर मौर्या पिता रामजतिन मौर्या उम्र 29 साल साकिन बाम्बे आवास उरला दुर्ग 3. दीपक विश्वकर्मा पिता संतराम विश्वकर्मा उम्र 23 साल साकिन वाम्बे आवास उरला दुर्ग 4. शुभम उर्फ मोनू शाह पिता सुधीर शाह उम्र 21 साल साकिन रेल्वे कालोनी दुर्ग 5. राजकुमार शाह पिता सुचीर शाह उम्र 30 साल साकिन रेल्वे कालोनी दुर्ग को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ पर आरोपीगण द्वारा दिनांक 05.11 . 2021 को मृतक आकाश साहू के द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की धमकी देने की बात को लेकर आरोपीगणों का विवाद हुआ इसी वाद विवाद को लेकर आरोपीगण द्वारा आकाश साहू को मोटर सायकल में बिठाकर शराब पिलाने के बहाने ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग ले जाकर आकाश साहू के गले में चाकू से वार कर हांच मुक्का से मारपीट कर तथा पैर से मार – मार कर हत्या कर घटना कारित करना स्वीकार किये । आरोपियों के द्वारा घटना में इस्तेमाल किये गए एक लोहे की वारदार चाकू , 02 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
अपराध क्रमांक / धारा उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह , आरक्षक मनीष अग्निहोत्री क्रांति शर्मा , सनत भारती , अमर सिंह , सिविल टीम के प्रआर . राजेन्द्र वानखेडे , आरक्षक जावेद खान , प्रदीप ठाकुर , तिलेश्वर राठौर , मो . फारूख चित्रसेन , धीरेन्द्र यादव , केशव साहू जगजीत सिंह जग्गा विक्रांत यदु ( सायबर सेल ) की विशेष भूमिका रही ।
नाम मृतक- आकाश साहू पिता दुर्गा साहू उम्र 22 वर्ष पता ब्लाक नंबर 83 बाम्बे आवास उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
*नाम आरोपी*-
1. सुजित मौर्या पिता रामजितन मौर्या उम्र 23 वर्ष आवास उरला 452/2021
2. सुधीर मौर्या पिता रामजतिन मौर्या उम्र 29 साल साकिन बाम्बे आवास उरला दुर्ग धारा 302
3. दीपक विश्वकर्मा पिता संतराम विश्वकर्मा उम्र 23 साल साकिन बाम्बे आवास उरला दुर्ग • भा 0 द 0 वि 0

4. शुभम उर्फ मोनू शह पिता सुवीर शाह उम्र 21 साल साकिन रेल्वे कालोनी दुर्ग |
5. राजकुमार शाह पिता सुधीर शाह उम्र 30 साल साकिन रेल्वे कालोनी दुर्ग
जप्त सामाग्री- एक धारदार लोहे का चाकू 02 नग मोटर सायकल।