ग्वालियर : फूलबाग मैदान पर आयोजित विकासकार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण,और हितलाभ वितरण कार्यक्रम में रविवार दोपहर हंगामा हो गया। मुख्यमंत्री के उदबोधन के दौरान लोगों से भरे पंडाल के बीच युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि ग्वालियर के आदित्यपुरम में रहने वाले युवक धर्मेंद्र शर्मा ने मुरैना में प्लाट खरीदा था, दबंग पैसे लेने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कर रहा था, इस वजह से परेशान था। जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, युवक अचानक उठा और बोतल में लाया ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

