बड़ी ख़बर

रिश्तेदार शादी में खाने की बात पर आपस में भिड़े, दूल्हे का पिता हुए बेहोश

कोटा जिले में हुये एक शादी समारोह में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दुल्हन की विदाई के समय खाने की बात और पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदार आपस में भिड़ पड़े।देखते ही देखते माहौल गरमा गया और वहां रिश्तेरदारों में आपस में जूतम पैजार होने लग गई।इस दौरान कुछ लोगों ने दूल्हे के पिता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा इससे वह बेहोश हो गया। पीड़ित ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

कोटा।  राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना इलाके में आयोजित एक शादी समारोह के खाने की बात को लेकर रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया।  खाने की बात के साथ ही पुरानी रंजिश को लेकर मामा और भांजे में बहस हो गई। उसके बाद यह बहस मारपीट में बदल गई।  भांजे ने अपने मामा (दूल्हे के पिता) को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। भांजे के साथ अन्य लोगों ने लात घूसों से उनकी जमकर धुनाई कर दी।  अचानक हुई घटना से शादी समारोह में जबर्दस्त अफरातफरी मच गई। 

cg

मारपीट ने दूल्हे का पिता बेहोश हो गया।  उसे इलाज के लिए कोटा लाया गया है।  तबीयत ठीक होने के बाद दूल्हे के पिता ने एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।  शादी में हुये इस हुड़दंग के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद वर वधू पक्ष की खुशियां काफूर हो गई और वहां आये लोग जल्दी-जल्दी काम निपटाकर वहां निकल लिये। 

विदाई के दौरान हुआ हंगामा
सुल्तानपुर थाना एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया की घटना शुक्रवार देर रात की है।  पीड़ित जुल्फिकार नौताड़ा मालियान का निवासी है। 26 नवंबर को उसके बेटे इमरान की शादी का समारोह था।  समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से भी रिश्तेदार आए हुये थे।  रात 11 बजे विदाई कार्यक्रम के दौरान खाने और पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारों में बहस हो गई थी। 

1 लाख 90 हजार रुपये भी चुराने का आरोप
उसके बाद आफताफ, इम्तियाज अली, नजर अली, फरदीन, इजहार अली, बाबू खां और अफरोज बाई ने उसके साथ लात घूसों से मारपीट की और गला तक दबा दिया।  शनिवार को पीड़ित ने इस मामले में थानें मे रिपोर्ट दी है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब मे रखे 1 लाख 90 हजार रुपये भी चुरा लिये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।