बड़ी ख़बर

अब गाेबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट :राज्य शासन और जयपुर-दिल्ली की कंपनी के बीच हुआ एमओयू

राज्य शासन और जयपुर-दिल्ली की कंपनी के बीच हुआ एमओयू:गाेबर से बनाएंगे प्राकृतिक पेंट, पहले चरण में 75 गौठानों से होगी शुरुआत

रायपुर । छत्तीसगढ़ के गोबर से अब प्राकृतिक पेंट भी बनाया जाएगा। जयपुर की पेपर कंपनी यह पेंट बनाएगा। पहले चरण में प्रदेश के 75 गौठानों से इसकी शुरुआत की जाएगी। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कुमाराप्पा नेशनल पेपर इंस्टीट्यूट जयपुर, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के बीच गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण की तकनीकी हस्तांतरण के लिए विधिवत हस्ताक्षर किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गौठानों का निर्माण कराकर और गोधन न्याय योजना की शुरूआत कर एक साथ कई लक्ष्य साधे हैं। गोबर से बिजली के बाद अब प्राकृतिक पेंट भी बनाने जा रहा है। इस अवसर पर रविन्द्र चौबे, प्रदीप शर्मा, डॉ. महंत रामसुंदर दास, सुब्रत साहू, अलरमेलमंगई डी, डॉ. एस भारती दासन, केन्द्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक बद्रीलाल मीना, संचालक डॉ. अजय सिंह, ओम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम बोले- रासायनिक खाद का विकल्प है वर्मी कम्पोस्ट, 2.37 करोड़ का किया भुगतान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर बेचने वाले पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्व- सहायता समूहों के लिए 2 करोड़ 37 लाख रुपए जारी किए। अपने निवास कार्यालय में आयोजित ऑन लाईन कार्यक्रम में उन्होंने गोबर बेचने वालों को 2 करोड़ 6 लाख रुपए और गाैठान समितियों व स्व सहायता समूहों का लाभांश 31 लाख रुपए शामिल है। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गोबर से गौठानों में बनने वाला वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद रासायनिक खाद का सशक्त विकल्प बना है।

cg

सीएम ने खरीफ सीजन 2021 का उल्लेख करते हुए कहा कि जब पूरे देश में रासायनिक खाद के लिए मारामारी हो रही थी, उस समय छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा। डीएपी की कमी को छत्तीसगढ़ ने गौठानों में बनी वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट खाद सेे पूरा किया। सीएम ने कहा कि निकट भविष्य में रासायनिक उर्वरक विशेषकर डीएपी की आपूर्ति में दिक्कत होने की आशंका है। इससे निपटने के लिए सीएम ने किसानों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट के उत्पादन को बढ़ाने की अपील की।

अब तक 111 करोड़ से ज्यादा का भुगतान
गोधन न्याय मिशन के प्रबंध संचालक डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी के एवज में अब तक पशुपालक किसानों को 111 करोड़ 56 लाख रूपए और गौठान समितियों को 41 करोड़ 65 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

सीएमसी निर्माण की पहल, 500 लीटर पेंट का उत्पादन होगा
गौठानों में कार्बाेक्सी मिथाइल सेल्यूलोज (सीएमसी) निर्माण ईकाई एवं पेंट निर्माण ईकाई के लिए पहल शुरु कर दी गई है। यहां रोजाना 500 लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन होगा। पहले चरण में हर साल 37.50 लाख लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन होने की संभावना है।वर्तमान में प्राकृतिक पेंट की कीमत जीएसटी को छोड़कर 120 रुपए प्रति लीटर है। पेंट के निर्माण का मुख्य घटक कार्बाेक्सी मिथाईल सेल्यूलोज (सीएससी) होता है। सौ किलो गोबर से लगभग 10 किलो सूखा सीएमसी तैयार होता है। कुल निर्मित पेंट में 30 प्रतिशत मात्रा सीएमसी की होती है। वर्तमान में 25 गौठानों में पेंट निर्माण ईकाई तथा 50 गौठानों में सीएमसी ईकाई स्थापित की जाएगी।

11 नगरीय निकायों में होंगे 67.13 करोड़ रुपए के काम, बीरगांव में पटटा वितरण
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और कार्याें को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा और सम्मानित किया जा रहा है। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने लगातार तीसरे साल भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छतम् राज्य होने का परचम लहराया है। उन्होंने इस मौके पर 67 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत वाले 357 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें सड़क, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, मंगल भवन एवं तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।