SDRF कॉन्स्टेबल ने ‘आखिरी सांस तक की सेवा’: रेस्क्यू में दो लोगों की बचाई जान पर खुद को नहीं बचा सके
आंध्रा प्रदेश में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के जवान की रेस्क्यू के दौरान मौत. बाढ़ ग्रस्त इलाके में दो नागरिकों की जान बचाने के दौरान हुआ हादसा। लाइफ सेविंग जैकेट खुलने की वजह से कॉन्स्टेबल श्रीनिवासुलु बाढ़ के पानी में बह गए. कॉन्स्टेबल श्रीनिवासुलु, श्रीकाकुलम जिले के कानडीसा गांव के रहने वाले थे। उनके जाने के बाद परिवार में उनकी पत्नी और 18 महीने का एक बेटा है।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में लगातार तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। यहां बाढ़ ग्रस्त इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक एसडीआरएफ के जवान की मौत हो गई। हालांकि आखिरी सांस तक इस जवान ने संघर्ष करते हुए बाढ़ (Flood) में फंसे दो नागरिकों की जान बचाई। रेस्क्यू के दौरान लाइफ सेविंग जैकेट खुलने के कारण स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) में तैनात कॉन्स्टेबल पानी के तेज बहाव में बह गया।

यह घटना शनिवार को आंध्रा प्रदेश के बुचिरेड्डीपालेम मंडल के एक गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, सुबह 7.30 बजे फोन के जरिए सूचना मिली कि, धमारामडुगु गांव में दो व्यक्ति बाढ़ में फंस गए हैं। इसके बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए उस इलाके में तैनात किया गया। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, SDRF की इस टीम में 30 वर्षीय के श्रीनिवासुलु भी शामिल थे।मौके पर पहुंचकर इन जवानों ने बाढ़ के पानी के बीच फंस चुके लोगों को बाहर निकाला।
रेस्क्यू के दौरान हुआ हादसा
बिजली के खंभे पर चढ़े पिता-पुत्र को बचा लिया और बोट में बैठा दिया। इस दौरान अचानक कॉन्स्टेबल श्रीनिवासुलु का लाइफ सेविंग जैकेट खुल गया और बाढ़ के पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि SDRF के अन्य जवान उन्हें बचा नहीं सके। जवान का शव बरामद होने पर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया।
एसपी ने दी श्रद्धांजलि
कॉन्स्टेबल श्रीनिवासुलु, श्रीकाकुलम जिले के कानडीसा गांव के रहने वाले थे।उनके जाने के बाद परिवार में उनकी पत्नी और 18 महीने का एक बेटा है. कॉन्स्टेबल श्रीनिवासुलु का जन्म और परवरिश एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई थी। 2013 उन्होंने बतौर कॉन्स्टेबल आंध्रा प्रदेश पुलिस ज्वाइन की। एसपी विजय राव ने मौके पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि, आखिरी सांस तक वे, लोगों की जान बचाते रहे। रविवार को कॉन्स्टेबल श्रीनिवासुलु का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि दक्षिण के राज्यों, तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक और केरला में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन राज्यों के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ से कई दुखद हादसे सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने इन राज्यों के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।