सतना : केंद्र की सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ पूरे देश मे चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिले भर मे धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।सिमरिया चौराहे में वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब प्रदर्शनकारी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। चंद मिनटों के लिए किए गए इस जाम के दौरान हरकत में आई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और आवागमन को बहाल किया। आपको बता दें कि जब टाउन हॉल परिसर में सभा चल रही थी इसी दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर आ गए थे और धरने पर बैठ गए थे। जिसकी वजह से आवागमन ठप हो गया था।वही सतना जिले के बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को प्रायोजित आंदोलन एक सोची समझी साजिश है मोदी जी की छवि खबर करने की बात कहते हुए किसानों के इस आंदोलन मे अब सभी पार्टियों के झंडे लगाए जा रहे है।

