बड़ी ख़बर

धोखेबाज पडोसी वृद्ध से बार बार अंगुठा लगवाकर खाते से निकाला पैसा

10 महीने से आवास योजना का पैसा दिलवाने के नाम पर किया धोखाधड़ी 

बेमेतरा |छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पुलिस ने एक धोखेबाज पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उनके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। हर बार शातिर युवक आवास योजना की रकम बताकर अंगूठा लगवाता और खाते से रुपए निकाल लेता। जब बुजुर्ग एक दिन खुद बैंक पहुंचे तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

cg

पुलिस ने बताया कि घोघरा गांव निवासी झगरू राम निर्मलकर ने 4 जनवरी को FIR दर्ज कराई थी कि उसके खाते से अलग-अलग तारीख में 1.41 लाख रुपए से ज्यादा निकल गए हैं। जबकि वह तो पढ़े-लिखे नहीं है और न ही ऑनलाइन या एप का इस्तेमाल करता है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि उसके अंगूठे का निशान लेकर हर बार रुपए निकाले गए हैं।

जांच में यह भी पता चला कि स्थानीय युवक नरेश जोशी ने उसको बार-बार आवास योजना की रकम आने की बात कही। उसको पाने के लिए कागज में अंगूठे के निशान लगवाए थे। पुलिस ने जब इसकी तस्दीक की तो पुष्टि हो गई, लेकिन आरोपी भाग निकला। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच सूचना मिलने पर वह सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।