बिजली के तार से रगड़ने से हुआ हादसा
रतलाम । रतलाम के रावटी में भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आग का गोला बन गई। बहादुरी दिखाते हुए ड्राइवर आग की लपटों से घिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को आबादी से दूर ले गया। इसके बाद तालाब के किनारे जलती ट्रॉली कुदा दी। ड्राइवर सुरक्षित है।


घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर रावटी कस्बे के माली मोहल्ले की है। ट्रैक्टर ड्राइवर छगन ट्रैक्टर-ट्राॅली में भूसा भरकर रावटी होते हुए सिंगत गांव जा रहा था। रावटी के माली मोहल्ला से गुजरते समय शाम को सड़क किनारे झूलते बिजली तारों से शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे भूसे ने आग पकड़ ली। देखते-देखते ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। आग की लपटों से ट्रैक्टर पूरी तरह घिर गया। आबादी क्षेत्र होने से कुछ ही देर में घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ट्रैक्टर ड्राइवर छगन माली ने हिम्मत नहीं हारी। कुछ लोगों ने ड्राइवर को ट्रैक्टर-ट्राॅली पास में तालाब में ले जाने के लिए कहा। वह लपटों से घिरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को करीब 100 मीटर दूर मैदान पर बने छोटे से तालाब किनारे ले गया। यहां तुरंत ट्रॉली में लगी हाइड्रोलिक की मदद से भूसा तालाब में पलटा दिया।