खाना बनाने वाले की डोल गई नियत, जिस घर में करता था काम
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एसीबी कंपनी के संचालक के घर हुई 40 लाख रुपये चोरी के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। चोरी का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि घर का रसोइया निकला। खाना बनाने वाले की नियत डोल गई और उन्होंने नेपाल से अपने साथियों को बुलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार लोग फरार हैं। आरोपियों से लॉकर, चोरी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया है।


कोरबा एसपी भोजराज पटेल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीपका थाना क्षेत्र में एसीबी कंपनी के संचालक के घर चार दिन पहले चोरी की घटना हुई थी। प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि प्रार्थी के यहां भोजन बनाने का काम करने वाले भीम भुल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर साजिश रची थी। भीलू ने नेपाल से अपने साथियों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया। घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार पांच दिन पहले ही बंद कर दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के पांच दिन पहले ही भीम भुल अपनी पत्नी के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था, लेकिन नेपाल न जाकर वह बिलासपुर में ही रुका था। भीम ने अपने अन्य साथियों को बुलाने के बाद घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में प्रेम भुल उर्फ पिंचु, हिमाल बहादुर मांझी, दीपक भुल उर्फ दीप भुल सभी नेपाल के निवासी हैं। वहीं फरार आरोपियों में कुमार भुजैल, भीम सिंह, पदम सावंत और पूनम उर्फ छोटी का नाम शामिल है।
लाकर की चोरी कर लिए पर तोड़ नहीं पाए
पुलिस ने बताया की बड़ी चोरी की घटना में सात टीमों को लगाया गया था। इलाके की सर्चिंग में टीम को घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर एक खेत में एक लॉकर छिपाकर रखने की सूचना मिली। पुलिस ने लाकर को जब्त किया। आरोपियों ने लाकर को चुरा तो लिया पर तोड़ नहीं पाए। लॉकर के भीतर लगभग 30 लाख रुपए के सोने-चांदी का जेवरात और रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी दो टीम नेपाल बॉर्डर पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।