बड़ी ख़बर

समोसा खाते समय रची एटीएम को तोड़ने की साजिश, शॉटकर्ट से बनना चाहते थे लखपति, पहुंच गए जेल

पटना । एटीमए तोड़ने के आरोपितों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि शुक्रवार को ही उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। पत्रकारनगर थानेदार मनोरंजन भारती ने बताया कि घटना के कुछ घंटे पहले ही वाल्मीकि, कृति और राहुल ने एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया था। 

तीनों 90 फीट स्थित एक रेस्टोरेंट में समोसा खा रहे थे। तभी इनकी नजर एटीएम पर पड़ी। कृति ने ही एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया। तीनों ने यू ट्यूब पर भी एटीएम तोड़ने की वीडियो देखने की कोशिश की, लेकिन वीडियो नहीं दिखा। पुलिस के मुताबिक अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपितों ने एटीएम को किस चीज से तोड़ा है। 

शॉटकर्ट से बनना चाहते थे लखपति

cg

तीनों आरोपित शॉटकर्ट तरीका अपनाकर लखपति बनना चाहते थे। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें लगा कि अगर एटीएम टूट जाता है तो एक बार में ही 50 लाख से अधिक रुपये हाथ लगेंगे। इस कारण तीनों ने अपराध का रास्ता चुना।  

पूर्व में भी जेल जा चुका है कीर्ति

पकड़ा गया कीर्ति पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पत्रकारनगर थाने से जेल जा चुका है। बाइक लूट के मामले में वर्ष 2020 में उसे कंकड़बाग थाने की पुलिस ने जेल भेजा था। कृति ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि वह एचडीएफसी बैंक के पुणे में स्थित ब्रांच में टेलर के रूप में काम करता था। लॉक डाउन के दौरान ही वह पटना पहुंचा था। पिता के साथ उसके अच्छे संबंध नहीं हैं। पैसों की किल्लत रहती है। लिहाजा, उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर रुपये अर्जित करने की प्लानिंग की। 

इंडियन आर्मी को जानकारी देगी पटना पुलिस

पटना पुलिस इंडियन आर्मी को वाल्मीकि की गिरफ्तारी की खबर देगी। फिलहाल उसने खुद को जम्मू में पोस्टेड बताया है। पुलिस इस पहलू पर तफ्तीश कर रही है कि वाल्मीकि किन परिस्थतियों में एटीएम तोड़ने पहुंचा था। सूत्रों की मानें तो अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में आर्मी की टीम भी वाल्मीकि से पूछताछ कर सकती है।