मकान की छत उड़ी, धमाके की जाँच करने सेना और FSL टीम पहुंची
दानापुर । दानापुर थाना क्षेत्र के लालकोठी में रविवार की दोपहर जनकधारी स्कूल के पीछे एक खंडहरनुमा मकान में तेज धमाके के साथ बम विस्फोट हुआ। इसमें रसोई में खाना बना रही महिला समेत समेत चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में मो.सफीक की पत्नी आयशा खातून, उनका 2 वर्षीय बेटा अब्दुल्ला, 9 वर्षीय शाहिद के अलावा पड़ोसी मो. ओन की पत्नी जायदा खातून शामिल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गई है। दोनों को पीएमसीएच भेजा गया है।


धमाका इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल के पास मौजूद नसीम अहमद, अशोक साव समेत कई मकानों की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए। एक करकटनुमा मकान की छत भी उड़ गई। सूचना मिलने पर एएसपी सैयद इमरान मसूद,थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सेना के जवान भी बम विस्फोट की जानकारी लेने पहुंचे थे। ग्रामीणों का दावा है कि मकान में बम विस्फोट होने से ही यह बड़ी घटना हुई है जबकि पुलिस अधिकारी गैस रिसाव से धमाका होने की बात कह रहे हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूचना के बाद आईजी रेंज, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा और एसएफएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। धमाके के पीछे कोई और कनेक्शन तो नहीं जुड़ा है, पुलिस इसकी भी गहनता से जांच में जुटी है।
विस्फोट के बाद घुटने लगा दम
बताया गया है कि जनकधारी स्कूल के पीछे करीब 10 फीट की दूरी पर लाल कोठी में शफीक अहमद का खंडहरनुमा मकान है। वह कपड़े की फेरी करता है। रविवार की दोपहर बाद तेज धमाके के साथ बम विस्फोट हुआ। इसके चलते खंडहरनुमा मकान के बीस इंच की दीवार का कुछ भाग तथा एक करकटनुमा घर की छत उड़ गई। लोगों की मानें तो विस्फोट के बाद धुएं का गुबार भी उठा, जिसकी गंध से थोड़ी देर सांस लेने में भी लोगों को परेशानी हुई। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लोगों ने बताया कि विस्फोट मोहम्मद सफीक के घर में हुआ या फिर मोहम्मद ओन के घर में, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।