भिंड जिले के नया गांव थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. एक फरियादी अपनी भैंस की शिकायत करने थाने पहुंच गया. बाबूलाल जाटव नाम का किसान थाने पहुंचा कहा
‘साहब! पहले 5 लीटर दूध देती थी, अब दुहने नहीं दे रही, प्लीज मदद कीजिए’

ग्वालियर। पुलिस थानों में फरियादी विवाद, चोरी आदि की शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, लेकिन भिंड जिले के नया गांव थाने में एक फरियादी किसी वारदात, बदमाश या अपराधी की रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं बल्कि अपनी भैंस की शिकायत करने पहुंच गया। जी हां! नया गांव का रहने वाला बाबूलाल नाम का किसान अपनी भैंस की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. बाबूलाल ने पुलिस से कहा कि भैंस उसे दूध नहीं निकालने दे रही है। लिहाजा पुलिस उसकी भैंस का दूध दुहाने आने में उसकी मदद करें। पहले तो सिपाहियों ने बाबू लाल को भगा दिया, लेकिन थोड़ी देर वो भैंस को लेकर फिर थाने पहुंच गया, आखिर में पुलिस ने बाबूलाल की सहजता देखकर उससे शिकायती आवेदन लिखवाया। पुलिस ने आवेदन लेने के बाद पशु चिकित्सक की मदद से बाबूलाल की परेशानी हल कराई।

शनिवार की शाम भिंड जिले के नयागांव थाना में गांव में ही रहने वाला बाबूराम जाटव नाम का किसान पहुंचा। बाबूलाल अपने साथ भैंस भी लेकर थाने पहुंचा, सिपाहियों ने उससे आने की वजह पूछी तो बाबूलाल ने बताया कि उसकी भैंस दूध नहीं दे रही है, इसलिए मदद मांगने आया। सिपाहियों ने ये सुनते ही बाबूलाल को पगला समझ कर भगा दिया।थोड़ी देर बाद बाबूलाल फिर से भैंस लेकर थाने पहुंच गया।
इस बार थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह की नज़र बाबूलाल पर पड़ी, उन्होंने भैंस के साथ थाने आने के वजह पूछी। बाबूलाल ने बताया कि साहब मेरी भैंस महीनेभर से दूध नहीं दे रही है। पहले पांच लीटर दूध देती थी। थाना प्रभारी ने बाबूलाल को पशु चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी, लेकिन वह ज़िद पर अड़ गया। बाबूलाल का भोलापन और सहजता देख थाना प्रभारी ने उससे आवेदन लिखवाया और पशु चिकित्सक के पास भेजा। पशु चिकित्सक ने बाबूलाल को अलग तरीके से दूध निकालने का टिप्स दिया. इसके बाद बाबूलाल ने ही भैंस का दूध निकाला।