सतना- कोटर क्षेत्र के चितगढ़ में बीते मंगलवार को खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापाकर कार्यवाही कर अवैध उत्खनन में संलिप्त 4 वाहन को पकड़ा था। इन सभी वाहनों को खनिज लैटराइट के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त पाया गया था। वाहनो को थाने में खड़ा करवा दिया गया, परन्तु अवैध उत्खनन एवं परिवहन करवा रहे संतोष शुक्ला के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई। संतोष शुक्ला मूलतः कटनी का निवासी है, इसने शिवेंद्र नामक व्यक्ति की मुरुम की खदान चितगढ़ में नियम विरुद्ध खरीद लिया है। इस मुरुम की लीज की आड़ में चितगढ़ से अवैध उत्खनन होता है। बीते दिनों खनिज विभाग की टीम ने जो गाड़िया पकड़ी है उन गाडियों में लोड लैटराइट संतोष शुक्ल की खदान का ही था। परन्तु खनिज विभाग के जिम्मेदार संतोष शुक्ला पर कार्यवाही क्यो नही कर रहे है। जबकि संतोष शुक्ल चितगढ़ की मुरुम खदान की आड़ में चौतरफा अवैध उत्खनन करवा रहा है और बेधडक फैक्टरियों में सप्लाई की जा रही है। संतोष ने चितगढ़ सहित आसपास के अन्य कई खनिज कारोबारियों को इस मुरुम की खदान का अघोषित रूप से पार्टनर बनाए हुए है। यदि इस मामले की जांच करवाई जाएं तो कई चर्चित खनिज चोरों का नाम सामने आ सकता है।

