बड़ी ख़बर

अनोखा चोर जिसने चोरी की रकम से बनवाई 7 गांवों की सड़क : नहीं छोड़ा सुप्रीम कोर्ट के जज व उद्योगपतियों को

अपने इलाके में रॉबिनहुड के तौर पर जाना जाने वाला इरफान उर्फ उजाले एक चोर है। वह भी साधारण नहीं बल्कि देश भर में घूम-घूम कर चोरी करता था। 12 राज्यों की पुलिस इसके पीछे पड़ी थी।यह वांटेड बिहार के सीतामढ़ी का मोस्ट वांटेड इन दिनों खूब चर्चा में है। गाजियाबाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीतामढ़ी । बीते अक्टूबर महीने में ही गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन जनाब की गिरफ्तारी से इनके गांववालों को कोई खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस बार के बिहार पंचायत चुनाव में इसकी पत्नी गुलशन परवीन ने जिला परिषद का चुनाव जीता है। गांववालों की नजर में चोर इरफान की खूब इज्जत है। पुपरी के गाढ़ जोगिया गांव का रहने वाला इरफान जब अपने घर लौटा उसके लाइफ स्टाइल पूरी तरीके से बदल गई थी। महंगी गाड़ियों पर चढ़ना और बात-बात पर अपने दोस्तों को पार्टी देना उसकी रोजमर्रा मे शामिल हो गया था। इरफान का परिवार या फिर उसके माता पिता दोनों मजदूरी करते थे। लेकिन, उसके बदले तेवर से लोग भी परेशान थे। आखिरकार इरफान को इतनी दौलत आयी कहां से?

इरफान गांव के लोगो पर पैसे लुटाता था जिसके कारण दर्जनो की संख्या मे नवयुवक उसके आगे-पीछे घूमने लगे थे। आस-पास के इलाकों मे कहीं आकेस्ट्रा होता तो इरफान बार बालाओं पर लाखो रुपये लुटा देता। दिनोंदिन इरफान की महत्वाकांक्षा बढ़ने लगी.दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसै शहरों में इरफान अपने गैंग के साथ हाई प्रोफाइल घरों में करोड़ों की चोरी किया करता था। न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में इसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और करोड़ों रुपये जमा कर लिये थे।

इसने समाज मे बढ़ते रसूख को और ज्यादा मजबूत करने के लिये अपनी बीबी को चुनाव में प्रत्याशी बना दिया। उसकी पत्नी गुलशन परवीन को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से प्रत्याशी बनाकर चुनाव प्रचार में उसने लाखों रुपये खर्च किये।उसकी मंशा थी कि पत्नी को चुनाव जीताकर जिला परिषद का अध्यक्ष बनाया जाये। चर्चा यह भी है कि जिला परिषद में अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिये वह गांव के लोगों में दान पुण्य का काम भी करता था।

cg

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसै शहरों में इरफान अपने गैंग के साथ हाई प्रोफाइल घरों में करोड़ों की चोरी किया करता था। न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में इसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और करोड़ों रुपये जमा कर लिये थे।

सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर बड़े से बड़े उद्योगपतियों के घर साफ किए

एसपी सिटी गाजियाबाद के पुनीत अग्रवाल ने इसके बारे में बताया कि यह यह चोरी के लिए अकेले ही घर में घुसता था और हाई प्रोफाइल घरों में ही चोरी करता था। चोरी करने के बाद यह अपने माल को लोकल में ही ठिकाने लगाता था. इसकी गैंग में कुल 11 लोग थे। इनमें इसके दोस्त, भाई , गर्लफ्रेंड और ड्राइवर शामिल थे.इरफान खुद महंगी गाड़ियों में सवार होकर चोरी करने जाता था। इरफान क्राइम की दुनिया का वह नाम था जो कि बहुत ही जल्द अपराध की दुनिया के मामले में एक्सपर्ट बन चुका था. अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम देने जाता था । चोरी की वारदात को अंजाम देते समय इरफान महज  पेचकस और कटर अपने पास रखता था।पूरी तरीके से काले कपड़े पहनकर नंगे पैर ही घर में प्रवेश करता था।इरफान कितना बड़ा चोर था इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उसने सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर बड़े से बड़े उद्योगपतियों के घर साफ किए थे। इरफान हाई प्रोफाइल गाड़ियां खरीदने का शौक रहता था जगुआर, ऑडी, मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियां चोरी करता था।

गरीबों की दिल खोलकर किया -मदद इलाज़ में भी दिया भरपूर साथ

एक-दो घंटे में रेकी करके बड़े घरों में चोरी करने वाला यह चोर गांववालों की नजर में यह रॉबिनहुड  है। यह इसलिए कि इसने चोरी के कमाये पैसो सें गांव की कई सड़कों का निर्माण कराया था।7 गांवों की सड़कों के निर्माण में एक करोड़ से भी अधिक खर्च किए थे। इतना ही नहीं गांव मे किसी गरीब के मरने या फिर किसी की बेटी की शादी में वह आर्थिक रूप से मदद करने का काम करता था। इसने गरीब के बेटी के कैंसर के इलाज के लिए भी पैसे दिए.इसफान पहले काम के बहाने घर मे घुसता फिर रात को उसी घर मे चोरी किया करता था। इस शातिर चोर ने देश के महानगरो मे तीस से ज्यादा आलीशान घरों मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आखिरकार यूपी पुलिस के हत्थे वह चढ़ गया. हाल के दिनों मे पुलिस आयी और छापेमारी के दौरान उसको गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। गांव मे उसके लोकप्रियता की अंदाजा इसी बात से लगायी जा सकती है कि उसके खिलाफ कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। पर चोर तो चोर ही होता है और उसे कानून के कठघरे में खड़ा होना ही पड़ता है।