बड़ी ख़बर

’30 रुपये बढ़ा कर 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाना, लॉलीपॉप थमाने जैसा’: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा, ‘एनडीए सरकार (NDA government) से हम कहते रहे कि यूपीए (UPA) सरकार में जितना टैक्स और एक्साइज ड्यूटी लगती थी, उसी स्तर पर ले आए. पेट्रोल 50 से 60 रुपये लीटर में मिलेंगे. अगर सेंट्रल गवर्नमेंट कम करेगी तो राज्य सरकार के टैक्स में भी कमी आएगी. उसमें कोई अंतर नही आएगा.’

नई दिल्ली| केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और 10 रुपये कम कर दिए हैं. पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद कांग्रेस ने इसे जुमला और आम जनता के लिए एक लॉलीपॉप जैसा बताया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के फैसले को ‘लॉलीपॉप’ बताया. उन्होंने कहा, ‘2014 के पहले यूपीए सरकार में जितनी एक्साइज ड्यूटी थी, उस एक्साइज ड्यूटी के स्तर पर ले आएं, हम उसका स्वागत करेंगे. ये 5 रुपये का लॉलीपॉप है, पहले 30 रुपये बढ़ा दो, फिर 5 रुपये कम करो, ये नहीं चलेगा.’

cg

उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार यूपीए सरकार की तरह उत्पाद शुल्क 30 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर देती है, तो पेट्रोल-डीजल की लागत निश्चित रूप से कम हो जाएगी. बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार ने अपने कार्यकाल में जो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के दाम तय किए गए थे, उससे एक पैसा भी हमने पिछले 3 सालों में नहीं बढ़ाया. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल में वेट कम कर उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है. अब मुख्यमंत्री की बारी है.गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से एक तरफ लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है.