बड़ी ख़बर

शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु एक साल में पचास लाख तक के कार्य होंगे आवंटित

विद्युत यांत्रिकी विभाग बेरोजगारों के लिए निविदा की राशी तय की -लेकिन 25 फरवरी तक आवेदन 
दुर्ग : शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की विद्युत यांत्रिकी शाखा( ई एंड एम) में भी निःशुल्क पंजीयन कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए बारहवीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निविदाओं के माध्यम से एक बार में 20 लाख रुपए तक तथा एक साल में 50 लाख रुपए तक कार्य आवंटित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ई पंजीयन प्रणाली के तहत विकासखंडवार, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रवार पंजीयन किया जाएगा। इसके तहत पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं। ई-पंजीयन प्रणाली के तहत 20 लाख रुपए तक की निविदा लोक निर्माण विभाग ( विद्युत- यांत्रिकी) संभागीय कार्यालय दुर्ग द्वारा आमंत्रित की जाएगी। ई-पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सामान्य क्षेत्र) या हायर सेकेंडरी( अनुसूचित जाति क्षेत्र) उत्तीर्ण प्रमाणपत्र (स्वप्रमाणित), पेन नंबर स्वप्रमाणित, जीएसटी नंबर स्वप्रमाणित, विद्युत सुरक्षा लायसेंस( ए/बी वर्ग) घोषणा पत्र, 2 नग फोटोग्राफ्स, बैंक स्टेटमेंट( बैंक एकाउंट डिटेल), बैंक अनापत्ति प्रमाणपत्र ( नो ड्यूज सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। इच्छुक रोजगार 25 फरवरी तक विद्युत संभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक ई-पंजीयन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।

cg