गोरखपुर । गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुसहरा गांव के रहने वाले आठवीं के छात्र शिवम पांडेय की खुदकुशी के मामले में चिलुआताल पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर प्रबंधक, प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर केस दर्ज किया है। छात्र शिवम ने अपने सुसाइड नोट में इन्हीं तीनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक जंगी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य दोनों फरार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि शिवम और उसके भाई को प्रबंधक ने शनिवार को स्कूल से निकाल दिया था जिससे आहत होकर शिवम ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती फैसला लिया था।

