संभ्रांत घर की महिला अपने से 13 साल उम्र के ऑटो ड्रायवर लड़के के साथ भागी, साथ ले गयी पति के 47 लाख रुपये
इंदौर के खजराना इलाके की हाजी कॉलोनी में रहने वाली महिला 8 दिन से गायब है. पति का शक इलाके के एक ऑटो ड्राइवर पर है. उसका कहना है पत्नी का ऑटो ड्राइवर से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ वो भागी है. साथ में घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण औऱ नगदी भी ले गयी है.
इंदौर। इंदौर में संभ्रात परिवार की एक शादीशुदा महिला अपने पति को छोड़कर 13 साल छोटे ऑटो चालक के साथ भाग गई . जाते जाते वो पति की जीवन भर की कमाई 47 लाख रुपये भी ले गयी. अब पति परेशान है और उसने पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.


इंदौर के खजराना थाना इलाके में एक महिला की गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया गया है. ये माजरा हाजी कॉलोनी का है. यहां रहने वाले बेहद संभ्रांत परिवार की एक महिला अचानक घर से गायब हो गई. खास बात यह है महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष है. पति का कहना है कि वो अपने से लगभग 13 साल छोटे ऑटो चालक प्रेमी के साथ भाग गयी है. साथ में घर में रखे लाखों रुपये, नगदी और आभूषण भी ले गयी. पति की शिकायत के बाद अब पुलिस और परिवार के सदस्य इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं ताकि कहीं से कोई सुराग मिल सके.
संभ्रात और समृद्ध परिवार की है महिला
पुलिस उस महिला की मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर जावरा, रतलाम और उज्जैन में छापे मार रही है. दोनों लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. यही वजह है कि अब तक दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. महिला जिस परिवार की वो बेहद संभ्रात और समृद्ध है. मायके से जुड़े सभी सदस्य बेहद धनाढ्य हैं. परिवार के सदस्यों ने हाल ही में एक जमीन का सौदा किया था. पति का कहना है उसके एवज में आयी 47 लाख की रकम तिजोरी में रखी थी. उसका हिसाब किताब यही महिला करती थी.
ऑटो वाले के साथ भागी महिला
महिला के पति ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक़ पत्नी घर से लगभग आठ दिन से गायब है. शुरुआती दिनों में वह जब घर पर नहीं मिली तो उसके मोबाइल पर कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका. जब घर की तलाशी ली गयी तो तिजोरी में रखे पैसे और आभूषण भी गायब थे. फिर औऱ पड़ताल की तो पता चला कि महिला का इलाके के एक ऑटो चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला की गुमशुदगी के बाद से वह भी गायब है. इसलिए परिवार को आशंका है कि दोनों एक साथ ही गायब हुए हैं.