बड़ी ख़बर

टीम इंडिया को रोकने का दम किसी में नहीं

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. टीम को पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से (India vs Pakistan) भिड़ना है. टीम ने अब तक 13 टीमों के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. लेकिन कोई भी टीम भारत के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक मुकाबले नहीं जीत सकी है.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होने हैं. इस बार सबसे अधिक नजर टीम इंडिया  पर है. इसकी 3 वजहें हैं. पहला, विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. दूसरा, पूर्व चैंपियन कप्तान एमएस धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया है. तीसरा और सबसे अहम, टीम ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. टीम को पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है. टीम इंडिया का टी20 का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. टीम ने 13 देशों से टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं, लेकिन कोई भी टीम भारत के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक मैच नहीं जीत सकी है. यानी टीम इंडिया सभी विरोधियों पर हावी रही है. ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.

टी20 वर्ल्ड कप का यह 7वां सीजन है. पहले टूर्नामेंट के मुकाबले भारत में खेले जाने थे, लेकिन कोरोना के कारण इसे ओमान और यूएई शिफ्ट कर दिया गया. सुपर-12 के सभी मुकाबले यूएई में होंगे. टीम इंडिया भी सुपर-12 से ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ग्रुप में शामिल भारत और पाकिस्तान ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को पहले खिताब का इंतजार है. 2 अन्य टीमों पर फैसला पहले राउंड के मुकाबले के बाद होगा.

टीम इंडिया का प्रदर्शन उसके ग्रुप की अन्य टीमों के खिलाफ टी20 में बेहद शानदार रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 7 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. इसमें एक टाई मुकाबला भी शामिल है. न्यूजीलैंड से टीम ने 16 मुकाबले खेले हैं. दोनों को 8-8 मैच में जीत मिली है. टीम इंडिया ने 2 मैच टाई होने के बाद जीते हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सभी 2 मुकाबले जीते हैं.

cg

सबसे अधिक 14 मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो टीम इंडिया ने 13 टीमों के खिलाफ कम से कम एक मुकाबला खेला है. 11 टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को 50 फीसदी से अधिक मैच में जीत मिली है. 2 टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड बराबर है. टीम ने सबसे अधिक 14 मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ भी टीम को अधिक जीत मिली है. न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बराबर है. न्यूजीलैंड से टीम ने 16 टी20 के मुकाबले खेले हैं. दोनों को 8-8 मैच में जीत मिली है. वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम ने सिर्फ एक मैच खेला है. लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हा गया था. यानी दोनों को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है.

सिर्फ 2 टीमें 20 से अधिक मैच जीत सकीं

टी20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक सिर्फ 2 टीमें 20 से अधिक मैच जीत सकी हैं. इसमें टीम इंडिया भी शामिल है. श्रीलंका ने सबसे अधिक 22 मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया 20 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान ने 19, साउथ अफ्रीका ने 18 और वेस्टइंडीज ने 16 मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप में जीते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 16, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने 15-15 मैच जीते हैं. अन्य कोई टीम 10 या उससे अधिक मुकाबले नहीं जीत सकी है.