बड़ी ख़बर

सहकारी बैंक के खाता धारकों ने कूटा बैंक मैनेजर को

बैंक मैनेजर को देख खाताधारक मारने पर हुए उतारू, पुलिस ने मशक्कत के बाद बैंक के भीतर किया, खाताधारक बोले – ऐसे में गड़बड़ी कैसे सामने आएगी

गुना |जिला सहकारी मर्यादित बैंक गुना शाखा चंदेरी के कैशियर की मौत के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पता चला है कि खाताधारकों के पैसे अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए सोमवार को एक टीम जांच के लिए पहुंची। टीम के आने का पता चलते ही बड़ी संख्या में खाताधारक जमा हो गए। उनका कहना है कि – जो टीम गठित की गई है, उसमें चंदेरी सहकारी बैंक का मैनेजर भी शामिल है। इसे लेकर गुस्साए खाताधारक मैनेजर के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद जैसे-जैते मामला शांत हुआ।

cg

सोमवार को जैसे ही गुना की टीम बैंक में जांच करने पहुंची तो जांच टीम के साथ मैनेजर को देख सभी खाताधारकों भड़क उठे। वे सब एक साथ मैनेजर के ऊपर टूट पड़े। पुलिस ने मशक्कत के बाद मैनेजर को बैंक के भीतर किया। खाताधारकों का कहना है कि अगर जिस बैंक में गड़बड़ी हुई है, उसी बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों से जांच कराई जाएगी तो गड़बड़ी का मामला दब कर रह जाएगा। इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जाए।

चंदेरी एसडीओपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गुना की टीम जांच करने आई थी। टीम द्वारा मैनेजर को किस जगह पर दस्तावेज एवं चाबियां रखी हुई हैं। इसके लिए बुलाया गया था, लेकिन मैनेजर को देखकर खाताधारक आक्रोशित हो उठे और बैंक मैनेजर को मारने पर आमद हो गए। पुलिस ने समझाया तब जाकर माने।

यह है मामला
जिला सहकारिता केंद्रीय बैंक मर्यादित गुना शाखा चंदेरी के कैशियर ने कुछ दिनों पहले ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी। कुछ खाताधारकों की पासबुक बैंक कैशियर के पास ही रहती थी। कैशियर की मौत के बाद जब उन्होंने अपना स्टेटमेंट चेक करवाया तो उनके खाते खाली मिले। खाताधारक दो दिनों तक बैंक के बाहर प्रदर्शन करते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में बैंक सील कराकर गुना की टीम गठित कर जांच के लिए भेजा था।