बड़ी ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ – बीनेश गुजरतिया की मौत पर समाज ने निगम प्रशासन को घेरा

नगर निगम दुर्ग के भवन खाली करने के नोटीस से उठाएं आत्मघाती कदम से समाज में पहला आक्रोश

दुर्ग । नगर निगम दुर्ग के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के द्वारा बिना छानबीन की सीधे नोटिस देने के कारण जो बिनेश गुजरतिया  ने अपना आत्मघाती कदम उठाया है उसके एवज में महर्षि सुदर्शन वाल्मीकि मक्खियार समाजिक संगठन ने निगम प्रशासन से मांग की है कि तत्काल उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए ।आगे समाचारों के लिए देखते रहिए दबंग प्रहरी समाचार.

cg