भागते ट्रक को रोकने गए बाइक पर भी गाड़ी चढ़ाई


सतना : रामनगर- रेत से भरे हाईवा ने बोलेरो को ठोकर मारते हुए फरार होने की कोशिश में एक और गाडी को ठोकर मार दिया | ठोकर मारकर मौके से फरार हाइवा कोरामनगर थाना पुलिस ने थाना चौराहे के पास पकड़ा |गाड़ी न्यूटल होने के कारण थाना चौराहे मे हाईवा को रोकने खड़ी कि गई बाइक पर भी चढ गया लिकिन बाइक सवार बाल बाल बच गया | पुलिस ने हाइवा के चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है |