बड़ी ख़बर

कोवैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने वाले 47 साल के वॉलंटियर दीपक मरावी की मौत

विसरा रिपोर्ट में इथाइल अल्कोहल मिला

cg

 भोपाल :भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 12 दिसंबर कोविड वारियर्स के सबसे पहले सुरक्षा के लिए वैक्सीन  का टिका लगाने का निर्णय लिया गया था उसमें से एक कोरोना को कोवैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने वाले 47 साल के वॉलंटियर दीपक मरावी की मौत हो गई मामले में संदेह को देखते हुए उनके परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी जिसमे अंतत:वही हुआ जिसका डर था  दीपक के 44 दिन बाद विसरा रिपोर्ट आ गई है जिसमे इथाइल अल्कोहल मिलने की पुस्टी हुई है ,ऐसे में वैक्सीन के प्रति लोगों में संदेह फैलता ही जा रहा है |