बड़ी ख़बर

महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे थिएटर, सिनेमाघर और मंदिरों के दरवाजे – जारी हुई नई गाइड लाइन

पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र में धार्मिक पूजा स्थलों को फिर से खोल दिया गया था, लेकिन मार्च 2021 में दूसरी लहर शुरू होने के बाद उन्हें फिर से बंद कर दिया गया था

मुंबई|  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों के बाद अब सिनेमाघर भी खोलने का ऐलान कर दिया है. देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा और थियेटर खोलने की घोषणा की है. बता दें कि राज्य सरकार 7 अक्टूबर से राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की घोषणा कर चुकी है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि सिनेमाघरों को इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

कोरोनो वायरस की पहली लहर के बाद, पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र में धार्मिक पूजा स्थलों को फिर से खोल दिया गया था, लेकिन मार्च 2021 में राज्य में दूसरी लहर शुरू होने के बाद उन्हें फिर से लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.

cg

सरकार के नए निर्देशों में महाराष्ट्र में इन चीजों के दरवाजे खुलेंगे
* महाराष्ट्र सरकार ने फ्रंटलाइन और आवश्यक सेवा कर्मियों के लिए लोकल ट्रेनों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. वैसे नागरिक जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है, यानी जो कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं और 15 अगस्त से दूसरे शॉट के बाद 14 दिन पूरे कर चुके हैं, वे भी लोकल ट्रेनों में शपर कर सकते हैं .

* जगह-जगह कोविड दिशा-निर्देशों के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने की अनुमति है. काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए. सभी रेस्तरां रात 10 बजे तक संचालित हो सकते हैं, हालांकि, पार्सल सेवाओं को 24 घंटे काम करने की अनुमति है.