हिन्दू समाज को जागृत करने हुई रैली का आयोजन

भिलाई । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई चरोदा प्रखंड के नेतृत्व में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया , छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते धर्म परिवर्तन के विरोध में हिंदू समाज को जागृत करते हुए सैकड़ों की संख्या में यह बाइक रैली जगन्नाथ मंदिर जोन -2 से आरंभ होकर पूरे चरोदा भिलाई 3 प्रखंड में भ्रमण करते हुए नेशनल हाईवे सिरसा गेट मेन चौक में समाप्त हुई, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा मेन रोड स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का आरती किया गया ।


राकेश शिंदे बजरंगी ने कहा जब तक मिशनरी रुकेंगे नही बजरंगी हर गली चौक चौराहे में अपनी चील भरी नजर गढ़ाए बैठे है बजरंग दल जा नारा जब तक तोड़ेंगे नही तब तक छोड़ेंगे नही
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सुरक्षा प्रमुख संजीव चौबे, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राव , जिला सह मंत्री कमल साव , जिला गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा , चरोदा प्रखंड मंत्री खब्बू पंडा, चरोदा प्रखंड संयोजक पिंटू, प्रखंड अध्यक्ष संजय ठाकुर , प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज पाठक , राम साहू, रविशंकर साहू, सोहन साहू , चंदन सिंह , बी मोनू कृष्णा , पी व्यंकट , अजय महानंद , लक्ष्मण महतो , दिवाकर सेन , बादल बाग , राज , सोनू, जामुल प्रखंड संयोजक नंदन ओझा , जामुल प्रखंड सह मंत्री कमल निषाद , पुष्पराज इत्यादि अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।