सतना: दिनांक 3/2/2021से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(लोकतांत्रिक) द्वारा किसान के समर्थन में धवारी चौराहे में धरना स्थल पर धरना दिया गया और यह दिनांक6/2/2021 तक जारी रहेगा ।धरना में पार्टी के प्रमुख प्रो०अजीत जैसवाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पी पी आई (डी) नंद किशोर प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष अरुण कुशवाहा ,सचिव
राहुल विद्रोही के साथ पी पी आई (डी) के सदस्य संतोष जैसवाल, लाल मणि प्रजापति,कोमल प्रजापति,सुखेन्द्र कुशवाहा,विष्णु सोनी,जुगुल सोनी आदि किसान सहयोगी उपस्थित रहे।

