निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन आयुक्त भी निकले मॉर्निंग विजिट पर
भिलाई नगर| निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मॉर्निंग विजिट में राधिका नगर वार्ड क्रमांक 4 पहुंचे! उन्होंने घंटे भर तक गली-मोहल्लों में सफाई और पेयजल को लेकर वार्ड का दौरा किया! हर गली में पहुंचकर सफाई देखी! उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था एक रूटीन प्रक्रिया है जो कि निरंतर जारी रहना चाहिए, डोर टू डोर कलेक्शन शत-प्रतिशत घरों से हो! वर्तमान में बारिश को देखते हुए नालियों की सफाई का विशेष ध्यान रखें! कहीं भी नाली जाम की स्थिति निर्मित न हो, पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था रहे! उन्होंने निर्देशित किया कि जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी एवं सुपरवाइजर सफाई की रोजाना मॉनिटरिंग करें!


निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक स्थल पर नाली से पानी ओवरफ्लो होते देखा, जिसके कारण पानी सड़क पर बह रहा था उन्होंने उपस्थित उप अभियंता आलोक पसीने को नाली को संधारण कर ठीक करने के निर्देश दिए! वहीं कुछ लोगों के द्वारा नल से पानी भरने के बाद खुला छोड़ दिया गया था, इस पर जोन के अधिकारियों को वाटर मीटर लगाने एवं नल के उपयोग के पश्चात बंद करने व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए! रहवासियों को भी नल के उपयोग के पश्चात बंद करने की समझाइश दी गई! आयुक्त ने पेयजल को लेकर रहवासियों से फीडबैक लिया, पानी के प्रेशर की जानकारी ली! रहवासियों ने बताया कि पानी मिल रहा है! वही जब कुछ दूर आगे राहुल मेडिकल के पास आयुक्त पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर मालिक कांति वर्मा एवं राजू मरकाम के द्वारा मोटर पंप के माध्यम से पानी को अवैध रूप से खींचकर अपने घरों में भर रहे थे, उन्होंने दोनों टुल्लू पंप को जप्त करने के निर्देश दिए! जिस पर दो टुल्लू पंप को जप्त किया गया! बता दें कि मोटर पंप लगाकर अवैध रूप से पानी खींचने के कारण अन्य दूसरे घरों में पानी का प्रेशर कम हो जाता है और कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता, इन्हीं सब कारणों से भिलाई निगम क्षेत्र में प्रातः 1 घंटे विद्युत की कटौती की जा रही है! आयुक्त श्री सर्वे ने कहा कि ऐसे मोटर पंप को जब्ती करने की कार्यवाही करें ताकि पानी समान रूप से सभी घरों में पहुंचे! वही अब आयुक्त के निर्देश के बाद सभी जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में मॉर्निंग विजिट कर रहे हैं! आयुक्त के निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उप अभियंता आलोक पसीने, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना एवं प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी तथा संतोष श्रीरांगे आदि मौजूद रहे!