बड़ी ख़बर

दोस्त की बीवी के साथ लिव-इन में रहा सेना का जवान गिरफ्तार

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने 2 दिन के भीतर दो वर्दीधारियों की गिरफ्तारी की है. एक मामले में रायपुर एयरपोर्ट पर पदस्थ सीआईएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया गया, जो दुर्लभ जीव पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया. जबकि दूसरी गिरफ्तारी बीते गुरुवार को सेना के जवान की हुई, जिसे रायपुर महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा है. वर्दी की साख पर बट्टा लगाने वाले दो वर्दीधारी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर एक विधवा महिला के साथ अनाचार किया.

पुलिस ने बताया कि लेह लद्दाख में पदस्थ सेना के जवान चुरेन्द्र कुंजाम ने एक विधवा के साथ प्यार के बाद शारीरिक संबंध स्थापित किए. महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में भी रहा, लेकिन जब महिला ने शादी करने कहा तो वह अपने वादे से मुकर गया. अनाचार के आरोपी चुरेन्द्र देव कुंजाम को महिला थाना पुलिस ने बालोद जिले से गिरफ्तार किया है. महिला रायपुर में सफाई सुपरवाइजर के रूप में पदस्थ है.

cg

महिला के पति से थी दोस्ती

पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक महिला के पति के साथ आरोपी चुरेन्द्र कुंजाम की दोस्ती थी. महिला के पति के निधन के बाद उसे सहारा देने का आरोपी ने दिलासा दिया. पीड़िता को अपने साथ रख भी लिया था. लेकिन जब भी पीड़िता शादी की बात कहती तो वो शादी से इंकार कर देता था. पीड़िता ने तंग आकर इसकी शिकायत महिला थाने में की. महिला थाना पुलिस ने टीम गठित कर सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया है.