घटना नगारा बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर- 61 के पास का है, जहां घूमती हुई गाय 30 फीट गहरे कुएं में गिर गई. काफी देर तक यह गाय झटपटाती रही. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा गौरक्षकों को दी.
फरीदाबाद| हरियाणा के फरीदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मलेरना रोड स्थित सेक्टर- 61 में मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एक गाय 30 फीट गहरे कुएं में गिर गई. इस दौरान स्थानीय लोग दमकलकर्मियों को लगातार फोन करते रहे, लेकिन उधर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और न ही वे मौके पर पहुंचे. ऐसे में गौरक्षकों और स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला.


जानकारी के मुताबिक, घटना नगारा बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर- 61 के पास का है, जहां घूमती हुई गाय 30 फीट गहरे कुएं में गिर गई. काफी देर तक यह गाय झटपटाती रही. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा गौरक्षकों को दी. वहीं, गौरक्षक मौके पर पहुंचे और गाय को कुएं से निकालने का प्रयास करते रहे. लेकिन गहरा कुआं होने के कारण गाय को निकाला नहीं जा सका. गाय का रेस्क्यू करने वाले शिव दहिया की माने तो जब वे गाय को बाहर नहीं निकाल सके तो उन्होंने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी. लेकिन उधर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. फिर और गौरक्षकों को मौके पर बुलाकर गड्ढे में उतारा गया. तब कहीं जाकर लगभग डेढ़ घंटे में कुएं से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही के चलते कोई भी शख्स या बच्चा इस कुएं में गिर सकता है.
शिव दहिया ने कहा कि जब हमें सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंच गए और गाय को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन फिर भी गाय कुएं से नहीं निकली. ऐसे में हमने फायर ब्रिगेड को इसके बारे में सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब फायर ब्रिगेड की कोई टीम वहां नहीं पहुंची तो फिर हमने कुछ और गौरक्षकों को मौके पर बुलाया और गाय को निकाला.