आरडब्ल्यूवाई (RWY) के निरीक्षण में फ्लाइट की जांच की गयी तब पक्षी के अवशेष विमान में मिले. एयर इंडिया के इंजीनियर्स पूरे विमान का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर उतार लिया गया है.
रायपुर| रायपुर में आज विमान हादसा होते होते बचा. रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट बर्ड हिट की शिकार हो गयी. उससे कोई पंछी टकरा गया. उसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. विमान में 179 यात्री सवार थे. इसी विमान में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी थीं.


एयर इंडिया के 179 यात्रियों की आज जान बच गयी. रायपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC469 A320 Reg – VTEXB में ये हादसा होते होते बचा. रायपुर से दिल्ली रवाना करने के लिए सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर विमान को रनवे पर उतारा गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दौरान कोई पक्षी विमान से आकर टकरा गया. फ्लाइट 10 बजकर 5 मिनट पर टेकऑफ लेने ही वाली थी कि तभी पायलट की नजर उस पर पड़ गयी और फ्लाइट तुरंत रोक दी गयी. इससे बड़ा हादसा टल गया.
सभी यात्री सुरक्षित
रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे. बर्ड हिट की वजह से फ्लाइट को रद्द किया गया है. उन्होने बताया कि आरडब्ल्यूवाई के निरीक्षण में फ्लाइट की जांच की गयी तब पक्षी के अवशेष विमान में मिले. एयर इंडिया के इंजीनियर्स पूरे विमान का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर उतार लिया गया है.