बड़ी ख़बर

अर्थ एनर्जी ने भारत में 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किए

अर्थ एनर्जी ईवी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्लाइड + स्कूटर के अलावा इवॉल्व आर और इवोल्व एक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल उतारी हैं|

मुंबई स्थित अर्थ एनर्जी ईवी ने तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाज़ार में कदम रखा है| स्टार्ट-अप ने ग्लाइड+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, और दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल – इवोल्व आर और इवोल्व एक्स – लॉन्च की हैं| कंपनी का कहना है कि वाहन पूरी तरह से भारत में बनाए गए है| अर्थ एनर्जी की रेंज की कीमतें ग्लाइड+ के लिए रु 92,000 से शुरू होती हैं. वहीं इवोल्व आर के लिए रु 1.30 लाख और इवोल्व एक्स के लिए रु 1.42 लाख (सभी कीमतें, ऑन-रोड मुंबई) चुकाने होंगे|

cg

ग्लाइड + एक 2.4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है जो 26 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है और 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है| मॉडल में 52 Ah लीथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है और कंपनी एक चार्ज पर 100 किमी की रेंज का दावा कर रही है| फास्ट चार्जर का उपयोग करके 40 मिनट में बैटरी को 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है, जबकि मानक समय 2.5 घंटे है|

इवोल्व आर 56 एनएम पीक टॉर्क और 5.2 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का वादा करती है| इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 100 किमी की रेंज 2.5 घंटे में चार्ज होने पर देती है| वहीं इवॉल्व एक्स में 54.5 एनएम के साथ 12.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है| यहां भी 100 किमी की रेंज है| तीनों वाहनों में एक एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो स्मार्टफोन ऐप से जुड़ जाता है| कनेक्टेड तकनीक नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, ट्रिप हिस्ट्री जैसे फीचर्स के साथ आती है|