वर्ग 2 की महिला क्लर्क चेतना नागदेवे द्वारा विभाग के नियमों से खेलते अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर गलत तरीके से लिया चार पहिया वाहन का टेस्ट
प्रभार मिला 2 दिन नहीं हुआ भ्रष्टाचार कर दिया शुरू ,रुपयों की इतनी भूख आखिर क्यों ? क्या महीने के पेमेंट से इनकी खर्चों की पूर्ति नहीं होती ?
दुर्ग | दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में प्राय: विभागीय लिपिकों [बाबुओ ]के द्वारा बड़े बड़े गैर कानूनी कार्य किये जाने की जानकारी तो मिलती रहती है उसको विभागीय शिकायत भी की जाती रही है लेकिन इस विभाग का इतना घटिया रास्ता न्याय देने दिलवाने का है की शिकायतकर्ता जीतनी भी चाहे कोशिश कर ले विभाग उसे सफल नहीं होने देगा यानी विभाग अपने भ्रष्ट कर्मचारियों को हर हाल में बचाएगा ही |


ऐशा ही आज नया मामला दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आया है जहाँ की वर्ग 2 की महिला क्लर्क द्वारा चार पहिया वाहन का ड्रायविंग टेस्ट लेते पाया गया है वह भी ऐसा सबूत है जिसमे वह महिला क्लर्क द्वारा ड्रायविंग टेस्ट के आवेदक जिसका आवेदन क्रमांक 3036591521 है जो की आज यानी 8 सितम्बर को ऑन लाइन भरा था ,का दो पहिया और चार पहिया का टेस्ट देने का नंबर आया तो उनका टेस्ट लेने वर्ग 2 की महिला क्लर्क अपने साथी [मातहत] सन्नी{बाहरी} के साथ बाहर आई और आवेदक को ड्रायविंग टेस्ट देने को कहा|उस आवेदक जिसका नाम शैलेन्द्र देशमुख उस बेचारे ने टेस्ट तो दिया है लेकिन किसे वह नहीं जानता| लेकीन इस नासमझ महिला क्लर्क में बहुत बड़ी गड़बड़ी की है वह भी अपने विभाग के साथ खिलवाड़ करके |
क्या कर पायेंगे न्याय नए क्षेत्री परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा
इतनी गंभीर बार सामने आने के बाद अब यह देखना है की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा क्या अपने प्रशानिक अनुभव का लाभ ले पायेंगे ? क्या वे अपने विभाग के नियमों से खिलवाड करने वाली महिला क्लर्क को सज़ा दिलवा पायेंगे ? अब आने वाला समय ही इसकी गवाही देगा की आखिर होगा क्या ?