बड़ी ख़बर

वाराणसी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने  पैरा ओलंपिक में 19 मेडल जीतने पर मनाया  जश्न

वाराणसी | टोक्यो ( जापान ) में पैरा ओलंपिक 2021 में 19 मेडल जीतने पर वाराणसी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिव्यांग स्पोर्ट एकेडमी काशी के तत्वावधान में विजय विराट स्टेडियम  संदहा सारनाथ में भव्य जश्न का आयोजन किया| इस अवसर पर बड़ी संख्या में एकत्रित दिव्यांग खिलाड़ियों ने यह संकल्प लिया कि 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में काशी की न केवल भागीदारी होगी बल्कि यहां के खिलाड़ी मेडल जीतकर भारत के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान अवश्य देंगे। इसके लिए अभी से डॉ उत्तम ओझा के मार्गदर्शन में सतत रूप से तैयारियां शुरू की जाएंगी, उन्होंने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी जाहिर किया।

cg

एकेडमी के संयोजक निरोग ग्राम संस्था के अध्यक्ष डॉ नीरज खन्ना जी ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं, जिस प्रकार के उपकरण व प्रशिक्षक होने चाहिए वह सब कुछ एकेडमी उपलब्ध कराएगी, भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ उत्तम ओझा जी ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से हमारे खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं इसका परिणाम हमें आने वाले दिनों में दिखेगा और एकेडमी को बृहद रूप दिया जाएगा, इस अवसर पर काशी क्षेत्र दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक मदन मोहन वर्मा, स्टेडियम के संचालक राजन त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही, खिलाड़ियों में पैरा एथलीट संतोष पांडे, सुबोधराय, प्रदीप राजभर सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहें।