बड़ी ख़बर

फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को पहले पीटा, फिर हथियार से काटा

भोजपुर जिले के सहार में हुई इस घटना में जख्मी मीट विक्रेता ने इलाज के लिए पटना ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है.

आरा| बिहार के भोजपुर जिले में जबरन और मुफ्त में मीट मांगने का विरोध करने पर मीट दुकानदार की निर्मम तरीके से हत्या  कर दी गई. मीट-मछली के विक्रेता को पहले तो पीटा गया और फिर उसकी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या की ये घटना जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव की है. मीट विक्रेता की मौत पटना पीएमसीएच ले जाते वक्त हो गई.

cg

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, एकवारी गांव के रहने वाले अयोध्या साह गांव के बाहर स्थित बाजार पर मीट-मछली की दुकान चलाते थे. रोज की तरह ही वो मंगलवार की शाम को भी अपनी दुकान पर मीट-मछली बेच रहे थे, तभी गांव के ही रहने वाले पुर्नवासी चौधरी शराब के नशे में दुकान पर आया और पांच किलो मीट बिना पैसे के मांगने लगा. अयोध्या ने जब इसका विरोध किया तो दुकानदार के साथ मीट मांगने वाले व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी और कुछ लोगों को बुला कर धारदार हथियार से भी हमला कर दिया.

हमले में घायल को सड़क किनारे फेंका
इस हमले में गम्भीर रूप से जख्मी विक्रेता को सड़क किनारे फेंक दिया गया. स्थनीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे. परिजनों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया, लेकिन पटना जाने के क्रम में जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही इस मामले में सहार थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मुख्य आरोपी पुर्नवासी पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.