बड़ी ख़बर

प्रॉपर्टी हड़पने के लिए पति बना हैवान, पत्नी और 2 बच्चों को घर में बंद कर लगाई आग

पानीपत| हरियाणा के पानीपत जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के राजनगर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जिन्दा जलाने का प्रयास किया. क्योंकि उसकी पत्नी मकान उसके नाम नहीं कर रही थी. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचा और महिला और उसके बच्चों को बचाया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस  ने महिला के पति सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी राजनगर के रहने वाले प्रदीप उर्फ लंबू के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें दो बेटे हुए. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाल उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. नशे की हालत में पति उनके बच्चों को पीटता है. उसने मायके से पांच लाख रुपये लाकर पति को दिए. जिससे एक मकान खरीदा और रजिस्ट्री उसने नाम करा ली. इस बात से ससुराल वाले उनसे रंजिश रखने लगे.

cg

पीड़ित का आरोप है कि उसका पति सास और जेठानी के कहने पर उनके साथ मारपीट करने लगा और मकान अपने नाम करवाने का दबाव डालने लगा, 21 अगस्त सुबह 7:30 बजे उसने पति से रक्षाबंधन पर मायके जाने के लिए पूछा तो पति ने उसकी पिटाई की. बीच-बाचव के लिए आए बच्चों व उसे कमरे में बंद कर दिया और सामान में घरवालों के साथ मिलकर आग लगा दी. पीड़िता ने बताया कि उसका पति हाथ में चाकू लिए हुए थे और धमकी दे रहा था कि तीनों को काटकर जला दूंगा.

वहीं पीड़िता ने बताय कि जब उसने शोक मचाया तो पड़ोसियों ने उन्हें बचाया. वहीं घर का सामान जल गया. इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के पति प्रदीप, सास सरिता, जेठानी ममता और भतीजे विशाल के खिलाफ  मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.