बड़ी ख़बर

शिवपुरी में एक पक्षी ने ली भैंसों की जान

पक्षी ने 11 केवी की लाइन पर मारी चोंच, खंभे से होकर करंट तालाब तक फैला; 5 भैंसों की मौत

शिवपुरी |शिवपुरी के कोलारस के ग्राम वीरा में रविवार दोपहर एक पक्षी के कारण 5 भैंसों की मौत हो गई। पक्षी ने 11 हजार केवी की लाइन में इस तरह चोंच मारी कि इससे तालाब व आस-पास की जमीन में करंट फैल गया। दर्जन भर भैंसें करंट लगने के बाद जंगल की तरफ भाग गईं।

cg

जानकारी के अनुसार वीरा गांव में बिजली की 11 हजार केवी की लाइन पर आकर बैठे पक्षी ने खंभे पर लगे तार में चोंच मार दी। इस कारण खंभे में करंट आ गया। जमीन गीली होने के कारण करंट एक छोटे से तालाब में फैल गया। तालाब में करंट फैलते ही तालाब में बैठी 5 भैंसों की मौत हो गई। इसके अलावा, खंभे पर बैठे पक्षी की भी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है, जो भैंसें तालाब के बाहर थीं, उन्हें भी करंट लगा। वह जंगल की तरफ भाग गईं।

शुक्र है, नहीं था कोई बच्चा
ग्रामीणों की मानें, तो तालाब में कई बार गांव के आदिवासियों के बच्चे आदि भी नहाते रहते हैं। शुक्र है, घटना के समय तालाब में कोई बच्चा व ग्रामीण नहीं नहा रहा था। अगर तालाब में भैंसों के साथ कोई इंसान भी होता, तो उसका बचना भी नामुमकिन था।