पन्ना ।पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम भसूंड़ा में गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया। उसने हत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी के अनुसार मृतक 25 साल का पप्पू पिता झल्ला आदिवासी निवासी विश्रामगंज है। वह भसूंड़ा हमेशा आता- जाता रहता था। 19 अगस्त को पप्पू बाइक से करीब 12 बजे भसूंड़ा आया और पिलपिला बरिया के नीचे दुर्गा आदिवासी से बात कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि दुर्गा आदिवासी ने पप्पू के सिर और गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर कर दिए। पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।


ग्रामीणों ने घटना की सूचना धरमपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी जंगल की ओर भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है।