बड़ी ख़बर

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने आज 14 अगस्त को मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

 

दुर्ग ।विश्व हिंदू परिषद सीधी द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शहर के गिरधारी नगर मुक्ति धाम के पास हनुमानजी के मंदिर परिसर में किया गया।

भारत के स्वर्णिम गौरव की पुर्नस्थापना की कामना हेतु प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अखंड भारत संकल्प दिवस भव्यता पूर्वक मनाया गया।

अखंड भारत संकल्प दिवस के मुख्य रूप से उपस्थित जिला सहमंत्री & वी.सं.अधिकारी राकेश शिंदे,जिला संयोजक अपुर्व सिंह,जिला सहसंयोजक मयंक उमरे रहें ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान श्रीरामचंद्र जी का दरबार, भारत माता की प्रतिमा तथा गायत्री माता की दिव्य प्रतिमा पर जिले के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवल एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत गणेश वंदना, तीन बार प्रणवोच्चार, एकात्मता मंत्र, विजय महामंत्र 13 बार श्रीराम जय राम जय जय राम के साथ सात बार सामूहिक रूप से उपस्थित जन समुदाय द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस अवसर पर जिला सत्संग प्रमुख विनय यादव जी एवं दुर्वासा मेश्राम  ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को कायम रखने की जिम्मेदारी संपूर्ण हिंदू समाज की है। अखंड भारत को खंडित करने का कुचक्र चाल कुछ राजनैतिक व्यक्तिगत चाल स्वार्थ के कारण अलग-अलग हिस्सों में आजादी के पहले बांट दिया गया। हिंदुस्तान सनातन संस्कृत का परिचायक है, और हिंदू राष्ट हजारों वर्ष पहले ही हिंदुत्व का उदय हुआ था, इसके बाद स्लाम का उदय हुआ। भारत वर्ष में कोई भी वर्तमान के मुसलमान मुसलमान नहीं है, वे सभी पूर्व के हिंदू वंशज हैं। हिंदुस्तान पूरे देश का आज भी मार्गदर्शन करता है और करता रहेगा। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सागर गुप्ता ने कहा कि भारत के विभाजन से हमारे कई अभिन्न अंग, बंग्लादेश, पाकिस्तान, पीओके, भारत के अभिन्न अंग थे, इन्हें एक सूत्र में पिरोने का कार्य संतो के मार्गदशन में विश्व हिंदू परिषद कर रहा है। बंटवारे के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री 24 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के लिए 29 प्रतिशत भू-भाग मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण दे दिया गया था यह देश का दुर्भाग्य था। असल में जो स्वतंत्रता के समय भगत सिंह, राजगुरू, चंद्रसेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने जो सपना देखा था उस सपने का वर्तमान सरकार ने धारा 370, 35ए को समाप्त कर भारत के सिरमौक उज्वलित किया है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ जिससे सभी हिंदुओं की आस्था पहले से ओर भी बढ़ गई ।

cg

पुज मिश्र के साथ अध्यक्षीय उद्बोधन विहिप बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख रवि बंजारे, पप्पू मानिकपूरी,जिला सुरक्षा प्रमुख कुशल तिवारी,सचिन पाटने ने किया।

कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष बंटी पवार, सहसंयोजक रवि भारती के साथ जिला उपाध्यक्ष रघुवीर साहू,गौरक्षा प्रमुख आकाश साहू,शंकर चौहान शहर संयोजक बंटी राजपूत,शहर सहसंयोजक अजित,गौरव साहू,शहर उपाध्यक्ष के. के. वर्मा,शहर सुरक्षा प्रमुख कुणाल हिरवानी, राजपूत,उपाध्यक्ष रवि निर्मलकर,अंडा प्रखण्ड संयोजक लछमण, नगपुरा प्रखंड से कुलेश्वर यादव प्रतीक, उमेश, अनिल भैया उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र पाठ एवं जयघोष के साथ प्रसाद वितरण किया गया।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विहिप बजरंग दल के एवं विहिप बजरंग दल के कार्यकर्तागण उपास्थित थे ।

 

पुरा विडियो देखने के लिये हमारे youtube चैनल ,dabangprahari को सब्सक्राइब करें।