बड़ी ख़बर

बाप-बेटी का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या, नाबालिग को किया जिंदा दफन

कोरबा : कोरबा में एक सनकी कातिल ने बाप-बेटी (Father and daughter) का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। बाप-बेटी  का कत्ल करने के बाद उसने नाबालिग 16 की लड़की को जिंदा दफन कर दिया।बाप-बेटी को मारने से पहले उसकी पत्नी और सबसे छोटी बेटी को घर छोड़कर आया था कातिल। इलाके में इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से दहशत का माहौल व्याप्त है।मौके पर पहुंची लेमरू थाने की पुलिस ने शवों की शिनाख्त करवाने के बाद उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये वारदात देवपहरी गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

cg

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धरमू पहाड़ी (45 वर्षीय) अपने पूरे परिवार के साथ संतूराम के यहां काम करता था। अचानक एक दिन संतुराम ने कहा कि हमारे पास काम नहीं है। तुम अपने घर चले जाओ।इसके बाद धरमू पहाड़ी अपनी तीनों बेटियों और पत्नी के साथ अपने गांव वापस जाने निकला। इसी बीच संतूराम अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर धरमू पहाड़ी के पास आया। उसको गांव छोड़कर नहीं जाने को कहने लगा। धरमू पहाड़ी उसकी बातों में आ गया। इसके बाद परिवार को घर छोड़ने की बात कहकर संतूराम मृतक की पत्नी और एक छोटी बेटी को बाइक में बैठाकर ले गया।वहां से वापस आकर संतूराम फिर धरमू और उसकी दो बेटियों ( एक 16 वर्ष, दूसरी 4 वर्ष) को डरा धमका कर जंगल की ओर ले गया। वहां पहले से तैयार बैठे उसके साथियों ने धरमू और उसकी छोटी बेटी को पत्थर से कुचलकर मार डाला। जब इतने से भी उनका जी नहीं भरा। तो उन्होंने धरमू की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को जिंदा ही एक गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया।थाने के जानकार सूत्रों ने  बताया कि लेमरू थाने की पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन्हीं लोगों ने इन तीनों हत्याओं को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।