बड़ी ख़बर

10 वीं और 12 वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की आ गई लास्ट डेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा फॉर्म 16 अगस्त से 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

                        विद्यार्थी कृपया ध्यान दें

cg

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए स्क्रीन में डिस्प्ले होने वाली जानकारियां, जिनमें छात्र के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि परिवर्तनीय नहीं हैं, इसलिए फॉर्म सावधानी से भरने के लिए कहा गया है। साथ ही हाई स्कूल परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ 8वीं और 9वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी और 12वीं के परीक्षा फॉर्म के साथ 10वीं और 11वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी लगाना जरूरी है।

गैप वाले छात्रों को निर्देशानुसार गैप प्रमाण पत्र और ग्राह्यता संबंधी प्रकरणों में मंडल द्वारा ग्राह्यता प्रदान करने के पत्र की कॉपी भी संलग्न करना जरूरी होगा। यदि किसी छात्र के माता-पिता का नाम या फोटो बदलकर किसी अन्य छात्र का नाम या फोटो लगाया जाता है, तब ऐसे आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा।